IPL News: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की टीम में रितिक शोकीन और कुमार कार्तिकेय की जगह मयंक मार्कडेय और संजय यादव को शामिल किया गया है. सनराइजर्स टीम में शशांक सिंह की जगह प्रियम गर्ग और मार्को जानसेन की जगह फजल फारूकी खेलेंगे.
16 शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को ICC ने किया बैन, कर बैठे थे ऐसी गलती
I was thinking that Is Arjun Tendulkar only for net bowling or he will get a chance to play in IPL? @mipaltan @ImRo45 I think he also deserves at least one chance. What do you think @mipaltan? #Mumbaiindians #DilKholKe
— Nitin singh (@nitinsom23) May 17, 2022
बता दें कि जैसे ही रोहित ने अपनी टीम में दो खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही वैसे ही सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ट्रेंड करने लगे. सोशल मीडिया पर फैन्स अर्जुन को मौका न मिल पाने को लेकर अफसोस जता रहे थे. कई यूजर चाह रहे है कि कम से कम सचिन के बेटे अर्जुन को एक मौका मिलना चाहिए. वहीं, कुछ यूजर ने तो सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर को लेकर मीम्स भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं.
Andrew Symonds के लिए मैसेज लिखते समय लक्ष्मण से हुई गलती, बाद में मांगी माफी
#MIvSRH #MIvsSRH
— 마륵 타망 (@_Marktamang) May 17, 2022
Arjun Tendulkar on bench watching everyone getting debut for MI :- pic.twitter.com/X1RtpSAXjR
I wanna see Arjun Tendulkar atleast for one game. #MIvSRH #MIvsSRH #OrangeArmy
— Rakshitha (@MarinaSyren) May 17, 2022
U gotta feel sad for Arjun Tendulkar! If he is that bad, why do U pick him then...? And if he is promising, then deserves at least 1-2 chance before coming to any conclusion! pic.twitter.com/ZPYgTvDGYz
— Shantanu (@Shantanu630) May 17, 2022
Arjun Tendulkar is trending because everyone is waiting to see him in the ground. #MIvSRH
— Anushmita⁷ (@anushmita7) May 17, 2022
Meanwhile Arjun pic.twitter.com/boid1H0jFq
Hope so Arjun Tendulkar in the last match https://t.co/OahlDoelDL
— Roller_roller_T (@Kalakala_kalak) May 17, 2022
#unacademyAsktheExperts
— Manohar Madhavan (@Manohar1223) May 17, 2022
How long Arjun Tendulkar has to wait. Inconsequential match. Why he was not included?
लोगों ने मजाक-मजाक में कई ट्वीट किए और अपने ट्वीट में फैन्स ने अर्जुन को अगले मैच में मुंबई का कप्तान भी बना दिया है. सोशल मीडिया पर अर्जुन को लेकर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. बता दें कि इस सीजन आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से मुंबई बाहर हो गई है.
IPL में कोहली के रिकॉर्ड को 10 मैच में ही तोड़ सकता है यह खिलाड़़ी, खुद किया दावा
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं