विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2014

आईसीसी मैच रेफरी ने ट्रेंट ब्रिज की पिच को 'घटिया' बताया

दुबई:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को कहा कि इलीट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पिछले मैच के दौरान ट्रेंट ब्रीज की पिच का 'घटिया' बताया। इस मैच के मैच रेफरी बून ही थे।

आईसीसी की पिच मूल्यांकन प्रक्रिया के उपबंध तीन के तहत बून ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी और पिच की गुणवत्ता को लेकर चिंता भी जताई। आईसीसी ने यह रिपोर्ट इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को भेज दी, जिस पर उन्हें 14 दिनों के भीतर अपना जवाब देना है।

ईसीबी का जवाब मिलने के बाद आईसीसी के क्रिकेट महा प्रबंधक ज्योफ एलारडाइस और आईसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले सभी तथ्यों के आधार पर तय करेंगे कि वास्तव में पिच की गुणवत्ता कैसी थी।

अगर पिच की गुणवत्ता मानक से कमतर पाई गई तो आईसीसी की पिच मूल्यांकन प्रक्रिया के उपबंध चार के तहत ईसीबी पर जुर्माना लगाने पर भी विचार किया जा सकता है। आईसीसी ने कहा कि मदुगले और एलारडाइस के किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले अब वह इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

नॉटिंघम में नौ से 13 जुलाई के बीच इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 457 तथा दूसरी पारी में नौ विकेट पर 391 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड एक ही पारी खेल सका और 496 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईसीसी, डेविड बून, ट्रेंट ब्रीज पिच, नॉटिंग्घम टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, Cricket, ICC, David Boon, Trent Bridge Pitch, Notingham Test, India Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com