Travis Head Strange Celebration After Dismissing Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ट्रेविस हेड मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत को आउट करने के बाद एकाएक सुर्खियों में आ गए हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह उनका अनोखा सेलिब्रेशन है. मैच के दौरान उन्होंने भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी को आउट कर जिस तरह से अपने दोनों हाथ का इस्तेमाल करते हुए आकार बनाया. उसे देख हर कोई हैरान है.
मैच के दौरान यह वाक्या भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 59वें ओवर में देखने को मिला. टीम इंडिया की तरफ से मैदान में यशस्वी जायसवाल के साथ ऋषभ पंत मौजूद थे. विपक्षी टीम की तरफ से ट्रेविस हेड गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खिलाते हुए ऑफ स्टंप पर रखा.
Travis head is not the only problem with the bat, he is the problem with the ball too.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 30, 2024
Rishabh Pant should have carried little longer.pic.twitter.com/Vw98P617Rk
यहां पंत अपने धैर्य पर लगाम नहीं रख पाए और पीछे हटते हुए गेंद पर जोरदार प्रहार किया. नतीजा ये रहा कि गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं होने पाने के कारण गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर जाने के बजाय सीमा रेखा के पास हवा में उछल गई. जहां मिचेल मार्श ने पीछे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.
मार्श के कैच पकड़ते ही सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशी के मारे बीच मैदान में झूम उठे. इस दौरान हेड को पंत की ओर अपने दोनों हाथों से अश्लील इशारा करते हुए देखा गया. जिसे भारतीय क्रिकेट प्रेमी बिल्कुल भी पंसद नहीं कर रहे हैं. लोग कड़े शब्दों में उनके इस अश्लील इशारे का विरोध कर रहे हैं.
30 रन बनाने में कामयाब रहे पंत
दूसरी पारी में ऋषभ पंत पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंद में 30 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके देखने को मिले. टीम के लिए वह चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
यह भी पढ़ें- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टूटा 87 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मालामाल हुई ऑस्ट्रेलिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं