Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक का दर्शक संख्या का रिकॉर्ड टूट गया जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में कुल दर्शक संख्या 350700 पहुंच गई. चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मैदान पर 51371 दर्शक जमा थे जिससे 1937 एशेज श्रृंखला का 350534 दर्शकों का रिकॉर्ड टूट गया जब डॉन ब्रैडमेन अपने कैरियर के चरम पर थे. लंच के बाद दर्शक संख्या 60000 के पार हो गई.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'पांचवें दिन इस समय दर्शक संख्या 51371 है. अब तक कुल 350700 दर्शक इस टेस्ट के दौरान मौजूद रहे हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में छह दिन के टेस्ट में 350534 दर्शक जुटे थे.'
🚨 ALL-TIME MCG TEST ATTENDANCE RECORD 🚨
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 30, 2024
We've officially surpassed the attendance record set in 1936/37 when Australia faced England — a Test which spanned six days! pic.twitter.com/Kykmz8KY65
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैदान में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला दूसरा टेस्ट है. इससे पहले 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन टेस्ट देखने कुल 465000 दर्शक आये थे.
एमसीजी पर पहले दिन 87,242 दर्शक जुटे जबकि दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073 और चौथे दिन 43,867 दर्शक जमा थे. सोमवार के दिन टिकट दस आस्ट्रेलियाई डॉलर की थी.
मेलबर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'मैने किसी क्रिकेट मैच में ऐसा पहले नहीं देखा. स्टेडियम में पहले दिन से हमारा स्टाफ कह रहा है कि दर्शक कितने खुश थे.'