Travis Head WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है. पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड (Travis Head) 146 रन और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) 95 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों के बीच अबतक 251 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है. बता दें कि Travis Head का टेस्ट में यह छठा शतक है. अपनी शतकीय पारी के दौरान हेड ने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है. ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इतिहास में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा हेड के शतक के साथ 48 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईसीसी के फाइनल में पांचवें नंबर पर आकर शतक ठोका हो.
इससे पहले 1975 के विश्व कप में ऐसा कमाल हुआ था. उस विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने पांचवें नंबर पर आकर शतक ठोका था. अब 48 साल के बाद ऐसा कमाल हुआ है. इसके साथ-साथ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 200 रनों की पार्टनरशिप करने वाली पहले जोड़ी भी बन गई है. दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. वहीं, हेड आईसीसी फाइनल में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं.
ICC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
वनडे विश्व कप: क्लाइव लॉयड (वेस्ट इंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975
चैंपियंस ट्रॉफी: फिलो वालेस (वेस्ट इंडीज) बनाम साउथ अफ्रीका, 1998
डब्ल्यूटीसी फाइनल: ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) बनाम भारत, 2023
मैच में मार्नस लाबुशेन (26 रन) का विकेट 25वें ओवर में गिरा था जिसके बाद स्मिथ और हेड ने दोपहर और शाम के सत्र में बल्लेबाजी के मुफीद पिच का फायदा उठाया। अभी तक 44 चौके और एक छक्का लग चुका है जिससे भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का लचर प्रदर्शन साफ दिखता है.
हेड का यह विदेशी सरजमीं पर पहला और कुल छठा शतक है. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज को दूसरे दिन काफी काम करना होगा. सिराज ने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की तरह उनमें निरंतरता की कमी दिखी.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं