विज्ञापन

IND vs NZ, Sarfaraz Khan: एक टेस्ट में 0 और शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट, सरफराज खान पहुंचे इस नंबर पर

Sarfaraz Khan record, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया. बता दें कि सरफराज पहली पारी में बिना रन बनाए आउट हुए थे.

IND vs NZ, Sarfaraz Khan: एक टेस्ट में 0 और शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट, सरफराज खान पहुंचे इस नंबर पर
Hundred and a duck in a match

Hundred and a duck in a match in Tests : न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया. बता दें कि सरफराज पहली पारी में बिना रन बनाए आउट हुए थे. वहीं, दूसरी पारी में शानदार शतक जमाने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि एक ही टेस्ट में 0 और शतक जमाने का कमाल भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 22वीं बार हुआ है. वहीं, सरफराज 18वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.  इससे पहले आखिरी बार शुभमन गिल एक ही टेस्ट में 0 और शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे. गिल ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में यह कमाल किया था. वहीं, सरफराज से पहले शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होने और शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे.  पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2014 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में यह उपलब्धि हासिल की थी.

विनू मांकड़
भारत के विनू मांकड़ 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 0 और शतक जमाने में सफल रहे थे. मेलबर्न टेस्ट में मांकड़ पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में बिना रन बनाए आउट हुए थे. 

पंकज रॉय
साल 1951 में पंकज रॉय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 0 और शतक जमाने में सफल रहे थे. 

विजय लक्ष्मण मांजरेकर
साल 1952 में लीड्स टेस्ट में विजय लक्ष्मण मांजरेकर ने पहली पारी में 133 और दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए थे. विजय लक्ष्मण मांजरेकर के टेस्ट करियर में ऐसा दो बार हुआ था. साल 1964, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 108 रन और 0 रन बनाए थे. 

माधवराव लक्ष्मणराव आप्टे
साल 1953 में माधवराव लक्ष्मणराव आप्टे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में नाबाद 163 रन बनाए थे. 

गुंडप्पा विश्वनाथ
साल 1969 में गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ भी ऐसा हुआ था. कानपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुंडप्पा विश्वनाथ पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे. 

सुनील गावस्कर 
गावस्कर के साथ ऐसा संयोग 1977 में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में गावस्कर पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए हैं 

दिलीप वेंगसरकर
साल 1979 में दिलीप वेंगसरकर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 0 और 103 रन बनाए थे. 

नवजोत सिंह सिंधू

साल 1989 में नवजोत सिंह सिंधू वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 116 और 0 रन बनाए थे. 

अजहर
भारत के पूर्व कप्तान अजहर के साथ भी ऐसा हुआ है. साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में अजहरुद्दीन पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे. 

नयन मोंगिया
भारत के पूर्व विकेटकीपर नयर मोंगिया के साथ ऐसा कमाल 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में हुआ था. दिल्ली टेस्ट में नयन मोंगिया 152 और 0 का स्कोर करने में सफल रहे थे. 

सचिन तेंदुलकर 
तेंदुलकर भी इस अनोखा संयोग का शिकार हुए हैं. साल 1999 में तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में पहली पारी में 0 और 136 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी बार सचिन के साथ ऐसा 2002 में हुआ था, Port of Spain टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन 177 और 0 का स्कोर करने में सफल रहे थे. 

वीरेंद्र सहवाग
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग के टेस्ट करियर में ऐसा पहली पारी 2002 में नॉटिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था. पहली पारी में सहवाग 106 और दूसरी पारी में बिना रन बनाए आउट हुए थे. दूसरी बार सहवाग के साथ ऐसा 2010 में कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. कोलंबो टेस्ट में सहवाग पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में बिना रन बनाए आउट हुए थे. 

राहुल द्रविड़
साल 2008 में द्रविड़ मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 136 और दूसरी पारी में बिना रन बनाए आउट हुए थे. 

शिखर धवन
2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टेस्ट में धवन 0 और 115 का स्कोर करने में सफल रहे थे. 

चेतेश्वर पुजारा
साल 2015 में पुजारा कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 145 और 0 पर आउट हुए थे. इसके बाद दूसरी बार पुजारा के साथ ऐसा 2018 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. पहली पारी में पुजारा 106 और दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए थे. 

विराट कोहली
किंग कोहली के साथ ऐसा संयोग साल 2017 में ईडन गॉर्डन में हुआ था. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में कोहली पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे. 

शुभमन गिल
साल 2024 में चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ गिल पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में नाबाद 119 रन बनाए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा सरफराज  टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर और दूसरी पारी में शतक बनाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं  वह इस सूची में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं.

पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Sarfaraz Khan Joins Sachin, Gavaskar, Kohli In Elite List, Indian batsmen who scored 0 in the first innings and a century in the second innings)

सुनील गावस्कर- 0 और 118 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977)
दिलीप वेंगसरकर- 0 और 103 (बनाम इंग्लैंड, 1979)
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 0 और 109 (बनाम पाकिस्तान, 1989)
सचिन तेंदुलकर- 0 और 136 (बनाम पाकिस्तान, 1999)
शिखर धवन- 0 और 114 (बनाम न्यूजीलैंड, 2014)
विराट कोहली- 0 और 104 (बनाम श्रीलंका, 2017)
शुभमन गिल- 0 और 119 (बनाम बांग्लादेश, 2024)
सरफराज खान- 0 और 114* (बनाम न्यूजीलैंड, 2024)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'13 चौके और 3 छक्के', सरफराज खान का धमाका, धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जमाया सैकड़ा
IND vs NZ, Sarfaraz Khan: एक टेस्ट में 0 और शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट, सरफराज खान पहुंचे इस नंबर पर
Sarfaraz Khan score Century social media reaction India vs New Zealand 1st Test Sarfaraz records
Next Article
''जल जल के भस्म हो जाएं'', सरफराज खान ने जमाया शतक तो झूम उठा सोशल मीडिया, गुदगुदा देंगे पोस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com