विज्ञापन

साल 2026 में विराट कोहली के पास एक दो नहीं बल्कि 5 महारिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास

Virat Kohli record in 2026: पिछले साल कोहली जबरदस्त फॉर्म में रहे थे. ऐसे में इस साल भी उनसे जबरदस्त बल्लेबाजी की उम्मीद है. 

साल 2026 में विराट कोहली के पास एक दो नहीं बल्कि 5 महारिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास
Upcoming record of Virat Kohli in 2026:
  • विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में 15000 रन पूरा करने का मौका होगा, वर्तमान में उनके नाम 14557 रन हैं
  • कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 अर्धशतक पूरे कर सकते हैं, अब तक उनके नाम कुल 145 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं
  • विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए 42 रन चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virat Kohli Upcoming record in 2026:  साल 2026 में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. कोहली जनवरी 11 को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में मैदान पर उतरेंगे. बता दें कि इस साल भारतीय टीम को 18 वनडे मैच खेलने हैं. इन 18 मैचों में कोहली के पास एक दो नहीं बल्कि 5 महारिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. पिछले साल कोहली जबरदस्त फॉर्म में रहे थे. ऐसे में इस साल भी उनसे जबरदस्त बल्लेबाजी की उम्मीद है. 

साल 2026 में कोहली तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड

15000 वनडे रन

इस साल कोहली वनडे में 15000 रन पूरा कर सकते हैं. विराट कोहली के नाम अबतक 14,557 रन दर्ज है.  उम्मीद है कि वह 2026 में 15,000 रन के क्लब में शामिल होने के लिए ज़रूरी 443 रन बना लेंगे. वनडे क्रिकेट में कोहली से ज़्यादा रन सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर के हैं.  मास्टर ब्लास्टर ने अपने शानदार करियर का अंत 18,426 वनडे रनों के साथ किया था.

150 इंटरनेशनल अर्धशतक

विराट कोहली ने टेस्ट में 31, वनडे में 76 और T20I में 38 फिफ्टी बनाई हैं. इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय दिग्गज के नाम कुल 145 हाफ-सेंचुरी हैं. हालांकि कोहली  टेस्ट और T20I से रिटायर हो चुका है, लेकिन उम्मीद है कि इस साल कोहली 150वीं हाफ-सेंचुरी पूरी कर लेंगे.

दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में कोहली अभी सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा से पीछे हैं. तेंदुलकर ने भारत के लिए 664 मैचों में 34,357 रन बनाए हैं.  दूसरी ओर, संगकारा ने श्रीलंका के लिए 594 मैचों में 28,016 रन बनाए हैं.  वहीं, कोहली ने भारत के लिए अबतक 556 मैचों में 27,975 रन बनाए हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ़ 42 रनों की ज़रूरत है, जिससे वह श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज को पीछे छोड़ देंगे.

आईपीएल 300 छक्के

विराट कोहली ने अब तक 267 IPL मैचों में 291 छक्के लगाए हैं. इस साल आईपीएल में 37 साल के कोहली के पास 300 छक्कों के क्लब में शामिल होने का मौका होगा. आईपीएल में कोहली से ज़्यादा छक्के सिर्फ क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (302) ने लगाए हैं.  IPL 2025 में, कोहली तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और 19 छक्के लगाकर अपने कुल छक्कों की संख्या 291 तक पहुंचाई थी. 

9000 आईपीएल रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी

कोहली IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं  कोहली ने अबतक IPL में 259 पारियों में 39.55 की औसत और 132.86 के स्ट्राइक रेट से 8,661 रन बनाए हैं. 9,000 रन के क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें IPL 2026 में 339 रनों की ज़रूरत है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11-18 जनवरी के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है.पहला मैच वडोदरा मे खेला जाएगा, जिसके बाद 14 जनवरी को राजकोट में दूसरे मुकाबले का आयोजन होगा. सीरीज का अंतिम मैच इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाना है. इसके बाद दोनों देश 21-31 जनवरी के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com