T20I में 3 हजार रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज, कोहली के अलावा इन दो क्रिकेटर्स ने बनाया है यह रिकॉर्ड 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में अर्धशतकीय पारी खेली और 3000 टी-20 इंटरनेशनल (3,000 T20I runs in World Cricket)रन बनाने में सफल रहे. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले पुरूष क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बने हैं

T20I में 3 हजार रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज, कोहली के अलावा इन दो क्रिकेटर्स ने बनाया है यह रिकॉर्ड 

टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले क्रिकेटर

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में अर्धशतकीय पारी खेली और 3000 टी-20 इंटरनेशनल (3,000 T20I runs in World Cricket) रन बनाने में सफल रहे. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले पुरूष क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बने हैं. कोहली के अलावा महिला क्रिकेट (Women Cricket) में यह कारनामा पहले ही हो चुका है. दरअसल महिला टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की महिला दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स (Suzie Bates) टी20 इंटरनैशनल में 3000 रन पूरा करने वाले दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं.

25 साल पहले का वो दिन, जब एक बल्लेबाज ने मचाया गदर, श्रीलंका का सपना हुआ था सच

सूजी बेट्स ने 2018 में महिला टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेलते हुए इस खास कारनामें को करने में सफल रहीं थीं. सूजी ने अपने 108वें टी20 इंटरनैशनल मैच में 3000 रन पूरे किए थे. सूजी बेट्स (Suzie Bates) महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर भी हैं, उन्होंने अबतक 122 मैच में 3301 रन बनाई हैं जिसमें 1 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है. 


इस क्रम में दूसरे नंबर पर भी महिला बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) विश्व क्रिकेट में 3000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं. साल 2020 में स्टेफनी टेलर ने  इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान इस अनोखे कारनामें को पूरा किया था.  स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) ने अबतक 108 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 3062 रन बना चुकी हैं, टी-20 इंटरनेशनल में टेलर ने 21 अर्धशतक लगाने में सफल हो गईं हैं.

मिताली राज (Mithali Raj) भारत की ओर से महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं. मिताली ने अबतक 89 मैच में 2367 रन बनाई हैं. उन्होंने 17 अर्धशतक लगाए हैं. 

Ind vs Eng: कोहली ने कराया ऋषभ को रन आउट, कप्तान की बात रखने के लिए सरपट भागे पंत..देखें Video

पुरूष क्रिकेट (Men's Cricket) में कोहली 3000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं, कोहली ने अबतक 88 मैच खेलकर 3078 रन बनाने में सफल हो गए हैं. जिसमें 27 अर्धशतक शामिल है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com