1996 World Cup Final: वर्ल्ड कप साल 1996 (WC 1996) क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार वर्ल्ड कप था. इस वर्ल्ड कप के दौरान वो सबकुछ हुआ जिसकी कल्पना एक क्रिकेट फैन करता है. एक तरफ जहां भारतीय टीम ने अपने परफॉर्मेंस से चौंकाया तो दूसरी ओर श्रीलंका पहली बार विश्व विजेता बना. 1996 का विश्व कप भारत-श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था. आजके ही दिन यानि 1996 में 17 मार्च (On This Day) को विश्व कप का फाइनल खेला गया था. फाइनल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम (SL vs AUS 96 Final) आमने-सामने थी. लाहौर के मैदान पर यह यादगार फाइनल खेला गया. श्रीलंका ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, ऑस्ट्रेलिया एक वक़्त बहुत स्ट्रोंग पोजीशन में पहुंच गई थी. रिकी पोंटिंग और मार्क टेलर की पारी ने मैच का पासा ही पलट रखा था.
Ind vs Eng: विराट कोहली ने क्रीज पर चलते हए जमाया हैरत भरा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज..देखें Video
Celebrating the 25th Anniversary of winning the 1996 World Cup..
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 16, 2021
Fully packed Lahore Crowds supporting @OfficialSLC Carrying Sri lankan National flags is still outstanding !! #Cricket pic.twitter.com/9I1YDHCUmC
ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी. लेकिन पूरे विश्व कप में ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर कमाल करने वाले अरविंद डिसिल्वा (Aravinda de Silva) ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और टेलर और पोंटिंग को आउट कर श्रीलंका को मैच में वापस पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी का बड़ा स्कोर बनाने का सपना खतरे में पड़ गया. मुरलीधरन, जयसूर्या, धर्मसेना और डिसिल्वा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्क टेलर ने बनाए. टेलर ने 74 रन की पारी खेली तो वहीं पोंटिंग ने 45 रन बनाए. आखिरी समय में माइकल बेवन ने 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 241 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. अरविंद डिसिल्वा ने 3 विकेट लिए.
इन दो क्रिकेटर्स पर ICC ने लगाया 8 साल का बैन, एक ने अपने देश की ओर से लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
अब बारी थी श्रीलंका की, श्रीलंकाई टीम को सबसे बड़ा झटका सनथ जयसूर्या के रूप में लगा. जयसूर्या केवल 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद रमेश कालूवितरने भी कुछ खास नहीं कर सके. रमेश कालूवितरने 6 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के 2 विकेट 23 रन पर गिर गए थे. यहां से मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में जाता दिख रहा था. लेकिन फिर असंका गुरुसिंहा और अरविंद डिसिल्वा ने क्रीज पर झंडे गाड़ दिए. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की, हालांकि गुरुसिंहा 65 रन बनाकर 148 रन के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) और डिसिल्वा ने कमाल की बल्लेबाजी की, डिसिल्वा ने फाइनल में शतक जमाया और अपनी टीम को आखिर में जीत दिलाने में सफल रही.
25 Years of a World Cup Win#OnThisDay in 1996, Sri Lanka won their first World Cup Tournament when they beat Australia in the final in Lahore.
— Cricketopia (@Cricketopia_) March 17, 2021
Aravinda de Silva became only the second player to win man of the match awards in both semi final and final.pic.twitter.com/GSmKOfR4d8 https://t.co/HjXl2qOCp0
श्रीलंका फाइनल मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रहा. अर्जुन रणतुंगा 47 रन बनाकर नाबाद रहे. अरविंद डी सिल्वा ने नाबाद 107 रन की पारी खेली. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में में श्रीलंकाई कप्तान ने विजयी रन बनाए. डिसिल्वा (Aravinda de Silva) फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे थे.
It's been 25 years since @OfficialSLC's ICC Men's World Cup 1996 win
— ICC (@ICC) March 17, 2021
Former captain @ArjunaRanatunga was humble after a famous seven-wicket victory over Australia pic.twitter.com/XdrcjSGUVD
1996 विश्व कप में डिसिल्वा ने 6 मैच में 448 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल था. इतना ही नहीं 4 विकेट लेने में सफल रहे थे. विश्प कप के फाइनल के इतिहास में अबतक 6 बल्लेबाजों ने फाइनल में शतक जमाया है.
जब डिसिल्वा ने यह कारनामा किया था तो वो दुनिया के केवल तीसरे बल्लेबाज बने थे. 1975 फाइनल में क्लाइव लॉयड, 1979 में विवियन रिचर्ड्स, 1996 में डिसिल्वा, 2003 में पोंटिंग, 2007 में एडम गिलक्रिस्ट, 2011 में महेला जयवर्धने ने विश्प कप के फाइनल में शतक जमाने का कमाल किया है.
#OnThisDay 1996
— Bhagyesh joshi (@Cric_bhagya82) March 17, 2021
Sri Lanka comprehensively defeated Aus and won their first World Cup!!!! pic.twitter.com/ZrcOm3PTFf
विश्व कप जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान ने कहा था- “लोग कहते हैं कि जन्मभूमि का कर्ज उतारना पड़ता है और मुझे लगता है कि हमने इस जीत के साथ वह कर दिया. अब मैं खुशी-खुशी मर सकूंगा.“
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं