Highest Partnership in T20 History: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच (SA vs IND 4th T20I) में भारत के संजू सैमसन और तिलक वर्मा (Sanju Samson, Tilak Varma record in T20I) ने धुआंधार शतक जमाकर इतिहास रच दिया. टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जमाने का कमाल किया. संजू ने इस साल अपना तीसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाया तो वहीं तिलक ने लगातार दूसरे मैच में शतक जमाकर ऐतिहासिक कमाल किया. चौथे टी-20 में संजू ने 56 गेंद पर 109 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें सैमसन ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए.
वहीं, तिलक वर्मा ने केवल 47 गेंद पर 120 रन की नाबाद पारी खेली. तिलक ने अपनी धुआंधार पारी में 9 चौके और 10 छक्के लगाए. दोनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए. बता दें कि दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की, जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. ऐसे में जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों के द्वारा की गई 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड के बारे में.
लाचलान यामामोटो लेक और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग (जापान)
जापान के ओपनर बल्लेबाज लाचलान यामामोटो लेक और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने साल 2024 में चीन के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहले विकेट के लिए नाबाद 258 रनों की साझेदारी की थी. जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिक़ॉर्ड है.
उस्मान गनी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के उस्मान गनी और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए 236 रनों की विशाल साझेदारी की थी. दोनों के बीच हुई 236 रनों की पार्टनरशिप T20I में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिक़ॉर्ड है.
डी आर्की शॉर्ट और एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के डी आर्की शॉर्ट और एरोन फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टी-20 मैच में पहले विकेट के लिए 223 रन आपस में जोड़े थे. दोनों के बीच हुई यह 223 रनों की साझेदारी तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
डायलन स्टेन, सबावून दाविज़ी (चेक गणराज्य)
चेक गणराज्य टीम के डायलन स्टेन और सबावून दाविज़ी ने साल 2022 में बुल्गारिया के खिलाफ टी-20 मैच में खेलते हुए पहले विकेट के लिए 220 रनों की साझेदारी की थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 12 मई 2022 को Marsa में खेला गया था.
बालाजी पाई और लुई ब्रूस ( जिब्राल्टर)
जिब्राल्टर टीम के बालाजी पाई और लुई ब्रूस ने साल 2022 में बुल्गारिया के खिलाफ टी-20 मैच पहले विकेट के लिए नाबाद 213 रनों की साझेदारी की थी, जो टी-20 इंटरनेशनल में पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है.
संजू सैमसन और तिलक वर्मा (भारत)
साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टी-20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी की, जो T20I में किसी भी विकेट के लिए की गई छठी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. (Sanju Samson, Tilak Verma)
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने साल 2022 में कराची टी-20 में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले विकेट के लिए नाबाद 201 रनों की साझेदारी की थी.
जॉर्ज मुन्से और काइल कोएट्ज़र (स्कॉटलैंड)
स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से और काइल कोएट्ज़र ने साल 2019 में नीदरलैंड् के खिलाफ डबलिन (मालाहाइड) टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहले विकेट के लिए मिलकर कुल 200 रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया था.
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहले विकेट के लिए कुल 197 रन जोड़े थे. जो टी-20 इंटरनेशनल में 9वीं सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है.
निक ग्रीनवुड और हैरिसन कार्लायन (जर्सी)
जर्सी के बल्लेबाज निक ग्रीनवुड और हैरिसन कार्लायन ने 2024 में सर्बिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहले विकेट के लिए मिलकर 194 रन जोड़े थे. टी-20 इंटरनेशनल में यह दसवीं सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिक़ॉर्ड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं