विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

वाका पर चार तेज गेंदबाजों को उतारना गलत सुझाव : टैट

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शान टैट ने मेजबान टीम को चेताया है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों को लेकर नहीं उतरे, क्योंकि यह वाका की हरी पिच पर सही फैसला नहीं होगा। पिछली बार यहां चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने के बावजूद भारत से 72 रन से हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम में टैट शामिल थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुभव तो इसकी इजाजत नहीं देता। भले ही मैने उस टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की हो, लेकिन मैं इतनी अधिक गेंदबाजी की स्थिति में नहीं था। हर कोई थक गया था। इसकी बजाय स्पिनर या अनियमित गेंदबाज तीन विकेट ले तो बेहतर है।’’

क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बारे में उन्होंने 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, ‘‘मुझे याद नहीं पड़ता कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, लेकिन मैं क्रिकेट से थक गया था। चोटों से परेशान था।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shaun Tait, India Vs Australia, शान टैट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com