यह ख़बर 11 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वाका पर चार तेज गेंदबाजों को उतारना गलत सुझाव : टैट

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शान टैट ने मेजबान टीम को चेताया है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों को लेकर नहीं उतरे।
पर्थ:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शान टैट ने मेजबान टीम को चेताया है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों को लेकर नहीं उतरे, क्योंकि यह वाका की हरी पिच पर सही फैसला नहीं होगा। पिछली बार यहां चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने के बावजूद भारत से 72 रन से हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम में टैट शामिल थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुभव तो इसकी इजाजत नहीं देता। भले ही मैने उस टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की हो, लेकिन मैं इतनी अधिक गेंदबाजी की स्थिति में नहीं था। हर कोई थक गया था। इसकी बजाय स्पिनर या अनियमित गेंदबाज तीन विकेट ले तो बेहतर है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बारे में उन्होंने 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, ‘‘मुझे याद नहीं पड़ता कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, लेकिन मैं क्रिकेट से थक गया था। चोटों से परेशान था।’’