विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

Ind vs Eng: हारने का दर्द क्या होता है मुझे... भारत की 'B' टीम से इंग्लैंड की हार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

Ind vs Eng: तीसरे ही दिन ही भारत ने इंग्लैंड पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी. भारत ने इस तरह से पांच मैच की सीरीज 4-1 से जीता.

Ind vs Eng: हारने का दर्द क्या होता है मुझे... भारत की 'B' टीम से इंग्लैंड की हार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने किया बड़ा खुलासा
Ind vs Eng: इंग्लैंड की हार पर टीम पैन का बयान

Tim Paine on England Team Lose vs IND: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही शनिवार को यहां पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी और भारत ने इस तरह से पांच मैच की श्रृंखला 4-1 से जीता. अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में नौ विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में भारत ने 477 रन बनाकर 259 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 195 रन पर आउट हो गई.

इंग्लैंड की हार पर टीम पैन ने कहा  

टिम पेन को चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को हारते देखना अच्छा लगता है लेकिन आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को पता है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की ‘बी' टीम से हारने का दर्द क्या होता है. पेन 2020 - 21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला (Tim Paine on Australia lose vs Team India B Team) के दौरान आस्ट्रेलिया के कप्तान थे जब भारत ने उसे उसकी धरती पर 2 - 1 से हराया था. विराट कोहली उस समय पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आये थे और रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट से बाहर थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोट के कारण बाहर थे जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह गाबा पर आखिरी टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं थे. अजिंक्य रहाणे ने युवा भारतीय टीम की अगुवाई करके ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

पेन (Tim Paine on Team India B Team ने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि भारत की बी टीम से हारना कैसा लगता है . हमारे साथ हमारे देश में यह हो चुका है.'' उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ब्राड हाडिन से एक पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ भारत के कुछ बड़े खिलाड़ी इस श्रृंखला में भी नहीं थे जिसका इंग्लैंड को फायदा होना चाहिये था.'' कोहली, शमी, केएल राहुल और ऋषभ पंत के बिना भारत ने यह श्रृंखला 4 - 1 से जीती. कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की किसी श्रृंखला में यह पहली हार थी.

पेन ने कहा ,‘‘ मुझे इंग्लैंड को खेलते देखना और हारते देखना अच्छा लगता है . इंग्लैंड टीम काफी मनोरंजक है.'' हाडिन ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम इस श्रृंखला में सबसे मजबूत नहीं थी लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि भारतीय क्रिकेट में कितनी गहराई है. भारतीय क्रिकेट की अगली पीढी के कुछ बड़े नाम इस श्रृंखला से निकले हैं. यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया.''

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com