विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

IND vs SA: "मार्कराम और शम्सी के बीच...:, तिलक वर्मा ने बताया मैच में हार का टर्निंग पॉइंट

Tilak Varma on Lose vs SA: दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसने सात गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवा कर मैच जीत लिया

IND vs SA: "मार्कराम और शम्सी के बीच...:, तिलक वर्मा ने बताया मैच में हार का टर्निंग पॉइंट
IND vs SA 2nd T20 Highlights

Tilak Varma on Lose vs SA: बड़े स्कोर वाले मैच में तबरेज शम्सी की किफायती गेंदबाजी (चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट) के बाद सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी. श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मंगलवार को दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश के कारण खेल में रुकावट आयी. उस समय टीम का स्कोर 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन था. दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसने सात गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवा कर मैच जीत लिया.

हार के बाद तिलक वर्मा ने कहा

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि वर्षाबाधित दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की पांच विकेट से जीत में स्पिनर तबरेज शम्सी और एडेन मार्कराम के बीच के ओवर निर्णायक साबित हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाये थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 13 . 5 ओवर में हासिल कर लिया.

वर्मा ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पहली पारी में विकेट धीमा था. नयी गेंद सीम ले रही थी और हमने अनुमान नहीं लगाया था कि मार्कराम और शम्सी की गेंदबाजी के दौरान विकेट ऐसा होगा. शम्सी और मार्कराम के ओवरों के कारण हम 200 रन तक नहीं पहुंच सके.'' भारत की गेंदबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि पावरप्ले में काफी रन दिये गए लेकिन उन्होंने कहा कि गीली आउटफील्ड और ओस के कारण भारतीय गेंदबाजों को मुश्किलें आई.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पावरप्ले में फालतू रन दिये. उसके बाद वापसी की लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण गेंद पर पकड़ नहीं बन रही थी, हम गेंदबाजी में अब बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com