
स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे दोनों खिलाड़ी
आमतौर पर बॉल टैम्परिंग में नहीं मिलती है इतनी सख्त सजा
टैम्परिंग पर एक साल के बैन की सजा अपने आप में 'अनोखी'
टीम के कई खिलाड़ी मामले में शामिल पाए गए
विवाद के सामने आने के बाद स्मिथ ने माना था कि उन्होंने अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर बॉल टैम्परिंग की योजना बनाई थी. ऐसे कम ही मौके आए है जब बॉल टैम्परिंग विवाद में कई खिलाड़ी शामिल पाए गए हैं. इससे पहले जो मामले सामने आए थे, उसमें किसी एक गेंदबाज या कप्तान विशेष को ही ऐसी घटना में शामिल पाया गया था. टीम के कई खिलाड़ियों के इस करतूत में शामिल होने के कारण मामला काफी संगीन माना गया. स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट के सीधे तौर पर इस मामले में शामिल होने की बात सामने आई हैं. मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस मामले में शामिल थे.
स्मिथ ने नवोदित बैनक्रॉफ्ट को 'साजिश' का हिस्सा बनाया
नएनवेले खिलाड़ी कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट को 'साजिश' में शामिल करने के लिए स्टीव स्मिथ की काफी आलोचना हो रही है. बैनक्रॉफ्ट को न केवल साजिश में शामिल किया गया बल्कि उन्हें ही पीले टेप से गेंद का आकार खराब करने की अहम जिम्मेदारी दी गई. ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने सख्त लहजे में कहा कि स्मिथ ने बैनक्रॉफ्ट का अपनी योजना का हिस्सा बनाकर इस युवा क्रिकेटर के करियर के साथ खिलवाड़ किया. बैनक्रॉफ्ट की उम्र महज 25 वर्ष है और उन्होंने अब तक महज आठ टेस्ट मैच और एक टी20 मैच खेला गया. विश्व क्रिकेट में यह संदेश गया कि स्मिथ ने अपनी साजिश को पूरा करने के लिए बैनक्रॉफ्ट के करियर को गंभीर नुकसान पहुंचाया.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की अनुशासनहीनता
बॉल टैम्परिंग के इस मामले में सामने आने से पहले भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर मैदान पर अपने खराब व्यवहार के लिए खासे बदनाम रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैाजूदा सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर का क्विंटन डिकॉक के साथ हुआ विवाद सुर्खियों में रहा. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन पर भी एबी डिविलियर्स के साथ खराब व्यवहार करने का आरोप लगा. जाहिर है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर अपने बदमिजाज खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं