विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी

इसमें दो राय नहीं कि जारी आपीएल के संस्करण में एक-दो नहीं, बल्कि कई ऐसे युवा सामने उभरकर आए हैं, जिन्होंने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है

"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अभी तक कई युवाओं ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है. इसमें दो राय नहीं कि यशस्वी जयसवाल, आयुष बडोनी और पंजाब के लिए नेहाल वढेरा सहित यहां कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन किया है. और इनमें से एक पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) भी हैं. ज्यादातर मिड्ल-लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा ने अभी तक 11 मैचों में 160.49 के स्ट्रा.-रेट से 260 रन बनाए हैं. जितेश का पिछला सीजन में अच्छा रहा था, लेकिन जारी सेशन में जितेश ने अपने प्रदर्शन में नियमितता दिखाते हुए अपनी पहचान को और चमक दी है. और आने वाले दिनों उन्हें वनडे टीम के लिए बुलावा आ सकता है. हालांकि, जितेश को पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल संजू सैमसन की जगह टीम में लिया गया था, लेकिन उन्हें इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन अब मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना जितेश को लेकर बोले हैं. 

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भारत आने पर दी सहमति, लेकिन इस स्थल पर नहीं खेलना चाहता भारत से मैच

रैना ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि जितेश पर पहले से ही सेलेक्टरों की नजरें लगी हुई हैं और वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.  उन्होंने कहा कि यह 29 वर्षीय विकेटकपीर मिड्ल ऑर्डर में भारत के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है. वह अभी तक मिड्ल ऑर्डर में बहुत ही शानदार खेले हैं. उन्होंने कुछ अहम संक्षिप्त चमकदार पारियां खेली हैं. 

रैना ने कहा कि जितेश एक आक्रामक  खिलाड़ी हैं. वह पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते थे. उनकी विकेटकीपिंग क्षमता अच्छी है. जिस तरह जितेश ने बैटिंग की है, उनके अंदाज ने हर शख्स को प्रभावित किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि सेलेक्टर एक बार फिर से उन पर नजर दौड़ाएगे. उनके प्रहार करने की योग्यता वास्तव में बहुत ही अच्छी है. भविष्य में आप पक्का उनके बल्ले से कई आतिशी पारियां देखेंगे.

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com