विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

इस टी20 पेसर का भविष्य भी अब अधर में, टीम हार्दिक के लिए एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा

Nz vs Ind: एक नहीं, बल्कि कई कारणों से आगे भुवनेश्वर कुमार के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखना खासा मुश्किल हो चला है.

इस टी20 पेसर का भविष्य भी अब अधर में, टीम हार्दिक के लिए एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा
टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी
नई दिल्ली:

पहला टी20 मुकाबला बारिश से धुलने के बाद अब टीम इंडिया रविवार को माउंट मोनगानुई में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए यहां पहुंच चुकी है, लेकिन भारतीय मैनेजमेंट पहले ही मुकाबले से अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार को लेकर असमंजस में है.  भुवनेश्वर कुमार के लिए पिछले कुछ महीने बहुत ही निराशाजनक रहे हैं और भारतीय मैनेजमेंट उन्हें लगभग ढो रहा है. वहीं, अब जब न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को नीति बीसीसीआई ने साफ कर दी है, तो भुवनेश्वर कुमार इसमें फिट होते नहीं दिख रहे. 

भारतीय टीम प्रबंधन को 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी को लेकर चल रही दुविधा से जूझ  रहा है. वैसे सच तो यही है कि बेहतर होता कि विराट और रोहित की तर्ज पर भुवनेश्वर को टीम में चुना ही नहीं जाता, लेकिन विश्व कप की विदायी से पहले ही टीम घोषित हो चुकी थी, तो पैदा हुए हालात ने भुवी के पेंच को और ज्यादा पेचीता बना दिया.  

सवाल यही है  क्या 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में भुवी फिट नहीं हो रहे, वहीं उनक युवाओं की फौज सिर पर सवार खड़ी है, जिन्हें पर्याप्त मौके समय रहते नहीं मिल सके हैं. वहीं, भुवी की रफ्तार में गिरावट भी दिख रही है. वह बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर अब इतने कारगर भी नहीं रहे.अगले साल ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हैं और वह काफी हद तक एक प्रारूप के ही खिलाड़ी बन गये हैं तो  इन तमाम पहलुओं ने भुवनेश्वर के लिए समस्या बहुत् ज्यादा पैदा कर दी है. 

न्यूजीलैंड दौरे में अभी तक उनकी शारीरिक भाषा भी सही नहीं दिख रही है. वह खिलाड़ियों के समूह से अलग-थलक दिख रहे हैं. और लगता कुछ ऐसा है कि मानो मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने सबकुछ उनसे साफ कर दिया है. लेकिन एक पहलू यह है कि भुवनेश्वर अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि (एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 40 विकेट चटकाने से महज चार विकेट दूर) के करीब खड़े हैं और ऐसे में उन्हें नहीं खिलाना उनका मनोबल गिराने वाला फैसला होगा.

यह भी पढ़ें:

"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान

'ये दो क्रिकेटर भाई भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, गरीबी से तय किया शोहरत तक का सफर

' कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे के लक्ष्य को लेकर किया साफ, बोले कि...

VIDEO: BCCI ने Chetan Sharma की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया, बाकी video देखेन के लिए चैनल सब्सक्राइब  करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''इधर आएगा एक'', बल्लेबाजी करते-करते बांग्लादेश के कप्तान बन गए ऋषभ पंत, सुने कैसे सजाया फील्डिंग, VIDEO
इस टी20 पेसर का भविष्य भी अब अधर में, टीम हार्दिक के लिए एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा
Not Steve Smith Usman Khawaja picks a batter who is best suited to open in Test cricket
Next Article
स्टीव स्मिथ नहीं बल्कि यह बल्लेबाज है ओपनिंग करने के लिए सबसे परफेक्ट, उस्मान ख्वाजा बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com