विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान
ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल किया गया है. टी20 विश्व कप की कड़वी यादों को भुलाकर टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीतने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 18 नवंबर से सीरीज़ की शुरुआत होने जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जब भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी तो भारतीय गेंदबाज़ी को लेकर खूब सवाल उठे. अगर देखा जाए तो ये सवाल उठने लाज़मी भी थे. क्योंकि जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ी की पोल खोली, वो सबके सामने है. भुवनेश्वनर कुमार से लेकर मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह तक कोई भी ऐसा गेंदबाज़ नहीं था, जिसकी धुलाई इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने ना की हो. 

इसी बीच भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान (Zaheer Khan On Umran Malik) ने उमरान मलिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. प्राइम वीडियो द्वारा आयोजित एक वर्चुअल मीडिया चैट के दौरान उमरान मलिक पर अपने विचार साझा करते हुए, ज़हीर खान ने कहा: "आपके पेस अटैक में विविधता बहुत जरूरी है और आपने टीमों को इस तरह के पैटर्न का पालन करते देखा है. आपको बाएं हाथ के गेंदबाज़ की ज़रूरत है, आपको वाकई जरूरत है" कोई ऐसा व्यक्ति जो गेंद को स्विंग करा सके, जो एक आउट एंड आउट तेज़ गेंदबाज़ हो और अगर लेफ्ट आर्म नहीं भी है और ये सारी खासियत उस गेंदबाज़ में है तो वो किसी भी कंडीशन में गेंदबाज़ी कर सकता है और अपना प्रभाव डाल सकता है. 

उन्होंने आगे कहा कि "उमरान एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी है और इस तरह का प्रदर्शन निश्चित रूप से उसकी मदद करने वाला है, अगर उसे लगातार मौका मिलता है तो वो ज़रूर अपने आप को साबित करेगा. बता दें कि ज़हीर खान भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं और अपने समय के बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं.

वहीं टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में न्यूज़ीलैंड को उसी की धरती पर कड़ी टक्कर देना चाहेगी. भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ी को धार देने का काम करेंगे उमरान मलिक, जिनकी स्पीड से हर कोई वाकिफ ही है. हालांकि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाज़ी से अंतर्रष्ट्रीय क्रिकेट में कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाया है. लेकिन यहां पर उमरान से काफी उम्मीदें की जा रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com