विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

"ये 4 टीम खेलेंगी 2023 World Cup का सेमीफाइनल", ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी

World Cup 2023 का आयोजन इस साल के आखिर में भारत में आयोजित होगा, जिसे लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है

"ये 4 टीम खेलेंगी 2023 World Cup का सेमीफाइनल", ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

भारत में इस साल आयोजित होने वाला World Cup 2023 अभी दो महीने दूर है, लेकिन माहौल बनना तो शुरू हो गया है. खिलाड़ियों के चयन को लेकर विमर्श होना शुरू हो गया है, तो दिग्गजों ने भविष्यवाणियां भी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी चार उन पसंदीदा टीमों का ऐलान कर दिया है, जो उनके हिसाब से सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 

पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने बताए धोनी के शुरुआती करियर के 2 सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट

तीन बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मैक्ग्रा ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि भारत में होने जा रहा विश्व कप बहुत ही कांटे का होने जा रहा है. और मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान इंग्लैंड और भारत की टीम इस संस्कर के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 

उन्होंने कहा कि आप हैरान नहीं होंगे कि मैं सर्वश्रेष्ठ चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल कर रहा हूं. भारत यहां अपने घरेलू हालात में खेल रहा है. इंग्लैंड बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है, तो पाकिस्तान की टीम भी अच्छा खेल रही है. इंग्लैंड फिलहाल वनडे का विश्व चैंपियन है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2015 और भारत ने इससे पिछला 2011 विश्व कप जीता था. वहीं, पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में साल 1992 में विश्व कप जीता ता. 

वैसे मेजबान होने के नाते इस बार भारत को खिताब का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है. हालांकि, अब जबकि टूर्नामेंट के आगाज में दो महीने का समय  बचा है, तो टीम को कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है. और कोच राहुल द्रविड़ अभी भी प्रयोग करने में जुटे हैं. भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलेगा. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाला मैच 15 अक्टूबर से खिसकर अब एक दिन पीछे चला गया है. 
 

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com