What an innings Hitman , quite unreal. Many congratulations on the 3rd ODI double. 3 alone out of a total 7 ODI double hundred's. Take a bow ImRo45 pic.twitter.com/Hl1v6zYVOk
— #INDvSL #AUSvENG #Ashes (@BCCI_Tv) December 13, 2017
साल में सबसे ज्यादा छक्के
अब रोहित शर्मा वनडे में भारत के 'साल के सबसे बड़े सिक्सर किंग' बन गए हैं. इस मामले में भी उन्होंने अपने गुरु सचिन तेंदुलकर को ही मात दी. रोहित से पहले सचिन ने साल 1998 में 40 छक्के जड़े थे, तो वहीं साल 2000 में सौरव गांगुली ने 35 और महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2005 में वनडे में 34 छक्के लगाए थे. अब रोहित सभी को पछाड़कर एक साल में कुल 41 छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों के मामले में पहली पायदान पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें : IND Vs SL LIVE: रोहित शर्मा ने जमाया दोहरा शतक, टीम इंडिया ने बनाए 392 रन
यहां की द्रविड़ और विराट की बराबरी
इस मामले में रोहित गुरु सचिन को मात देने से काफी दूर रह गए. एक साल में 6 शतक बनाकर रोहित ने सचिन (1996),
राहुल द्रविड़ (1990), विराट कोहली (2017) की बराबरी कर ली. इस मामले में नौ शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर (1998) पहले और 7 शतकों के साथ सौरव गांगुली (2000) दूसरे नंबर पर हैं.
LIKE A BOSS! THIRD double century in ODIs. The first man to scale Mt.200 on three occasions in ODIs. Stand up and Salute @ImRo45 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/7GrZKtv2DA
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
बतौर कप्तान दूसरा सर्वाधिक स्कोर
इस मामले में रोहित पूर्व आतिशी दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से बस 11 रन पीछे रह गए. सहवाग ने इंदौर में विडीज के खिलाफ साल 2011 में 219 रन बनाए थे. मोहाली की पारी के साथ रोहित दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर जयसूर्या (189, शारजाह, साल 2000, बनाम भारत) और चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (186*, हैदराबाद, साल 1999 बनाम भारत) हैं.
यह भी पढ़ें : IND VS SL: रोहित शर्मा ने गुरु सचिन तेंदुलकर को 'यहां' दी मात...सहवाग को भी नहीं बख्शा!
चौथे सबसे बड़े शतकवीर
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब रोहित नंबर चार पर आ गए हैं. अब रोहित शर्मा से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (32), सौरव गांगुली ने ही बनाए हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (15) और छठे पर युवराज सिंह (14) हैं.
— ICC (@ICC) December 13, 2017
200s by @ImRo45 - 3
200s by everyone else - 4
First 100 - 115 balls
Second 100 - 36 balls
153 balls, 13 fours, 12 sixes.
Outstanding.#INDvSL #howzstat pic.twitter.com/0P4nBxoSRj
16वें शतक के लिए सचिन से कम पारियां लीं
कुल मिलाकर यह रोहित का वनडे में 16वां शतक था, लेकिन इस शतक के साथ ही रोहित ने अपने गुरु सचिन को एक और मामले में पीछे छोड़ दिया. जहां सचिन ने अपना 16वां शतक 185वीं पारी में बनाया था, तो वहीं रोहित शर्मा ने यह कारनामा सचिन से 18 पारियां पहले ही 167 पारियों में कर डाला.
VIDEO : 16वां शतक पूरा करने के बाद रोहित का अंदाज देखिए
ये आंकड़े यह बताने और समझाने के लिए काफी हैं कि रोहित शर्मा आने वाले कई सालों तक रोहित भर के गेंदबाजों के लिए काल बने रहेंगे. और उनके बल्ले से और भी कई रिकॉर्ड देखने को मिलेंगे.A captain's knock. @ImRo45 has looked in full flow and has marched on to a well-made century. ODI Century no. 16 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/qWtwNpp7dr
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं