विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2020

ये बल्लेबाज कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए, टॉप थ्री में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

इस मामले में नंबर के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के जेम्स वॉलेस ब्रूक हैं, जो साल 1951 से लेकर 59 तक 24 टेस्ट मैच खेले. इस टेस्टों की 44 पारियों में उन्होंने 34.59 के औसत से 1280 रन बनाए

ये बल्लेबाज कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए, टॉप थ्री में एक   भारतीय बल्लेबाज भी शामिल
क्रिकेट की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

टेस्ट इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हैं. यहां पर ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो सबसे ज्यादा जीरो पर आउट हुए हैं, लेकिन ऐसे भी बल्लेबाज हैं, जो अपने करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए और यह पहलू इन बल्लेबाजों के जीवट और जीजिविषा के बारे में बताता है. ऐसे ही बल्लेबाजों में भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन ब्रजेश पटेल भी शामिल हैं. बता दें कि यहां पर बल्लेबाज के लिए कम से कम मानक 24 टेस्ट और 44 पारियां रखा गया है. और किसी भी रिकॉर्ड के आधार के लिए यह एक अच्छी खासी संख्या है. 

इस मामले में नंबर के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के जेम्स वॉलेस ब्रूक हैं, जो साल 1951 से लेकर 59 तक 24 टेस्ट मैच खेले. इस टेस्टों की 44 पारियों में उन्होंने 34.59 के औसत से 1280 रन बनाए. वहीं, दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ है. इस दाएं हत्था बल्लेबाज ने साल 1902 से पांच के बीच 22 टेस्ट मैचों में 40 पारियां खेलीं, लेकिन वह एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए. 

इसके बाद इस रिकॉर्ड में एक  लंबा शून्य आ गया. और इन दोनों के बाद बिना शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारियां लेने का रिकॉर्ड कायम किया भारत के ब्रजेश पटेल ने. पटेल ने 21 टेस्ट की 38 पारियां खेलीं. हालांकि, उन्होंने 29.45 के औसत से रन सिर्फ 972 ही बनाए. पटेल हजार रन भी पूरे नहीं कर सके, लेकिन पटेल ने दिखाया कि जब बात मजबूत इच्छाशक्ति की आती है, जब बात पिच पर जाते ही खुद पर दबाव हटाने की आती है, तो वह कई दिग्गज बल्लेबाजों से आगे हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: