विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

शाहरुख खान की तरह मोहब्बत कर रहे बिहार के मास्टर साहब को लोगों ने अमरीश पुरी की तरह पीट दिया

बिहार के एक मास्टर साहब की फुल फजीहत हुई है. अब ये प्यार में हुआ या फिर अवैध संबंध के चक्कर में ये तो जांच का विषय है. हां, मगर उन पर विभागीय जांच जरूर बैठ गई है. पढ़िए पंकज वर्मा की रिपोर्ट...

शाहरुख खान की तरह मोहब्बत कर रहे बिहार के मास्टर साहब को लोगों ने अमरीश पुरी की तरह पीट दिया
बिहार के शिक्षा सेवक की वायरल फोटो.

इश्क में क्या-क्या नहीं होता...कभी लात तो कभी जूते भी पड़ जाते हैं. जी हां, हर किसी का इश्क शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों की तरह नहीं होता. कुछ का इश्क ऐसा होता है कि लात-घूंसे तो पड़ते ही हैं, नौकरी भी चली जाती है. ऐसा ही एक मामला बिहार के एक मास्टर साहब का है. बेचारे गए थे इश्क लड़ाने मगर पड़ गए लात-घूंसे. दरअसल,  मोतीहारी के एक शिक्षा सेवक का रंगेलिया मनाते और पकड़े जाने पर धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद घोड़ासहन बीईओ ने तालमी मरकज से तीन दिनों में स्पस्टीकरण की मांग की है. मामला घोड़ासहन प्रखंड कोरैया लौखान प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो सीतामढ़ी का बताया जा रहा है.

कौन है शिक्षक

मोतीहारी के घोड़ासहन प्रखंड के एक शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) का एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षा सेवक एक महिला के साथ रंगेलिया मनाते दिख रहे हैं. वही रंगेलियां मनाते पकड़े जाने के बाद शिक्षा सेवक की धुनाई के बाद हाथ-पैर बंधा हुआ दिख रहा है. शिक्षा सेवक का कपड़ा भी फटा हुआ दिख रहा है. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोरैया लौखान में तालीमी मरकज के रूप में कार्यरत शमीम अख्तर की इसके चलते खूब फजीहत हो रही है.

इधर इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि आरोपी तालीमी मरकज की पहचान कर ली गई है और उसका नाम शमीम अख्तर बताया जाता है. वह प्राथमिक विद्यालय कोरैया लौखान में पदस्थापित है. वायरल वीडियो के आधार पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है. वीडियो में दिख रही महिला की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर विभाग एक्शन में है.

मास्टर साहब मुंह छिपाए घूम रहे

अब बेचारे मास्टर साहब मुंह छिपाए घूम रहे हैं. करें तो क्या करें, कुछ सूझ नहीं रहा. पिटाई के साथ इज्जत तो गई ही, अब नौकरी भी बन आई है. किससे अपना दुखड़ा रोएं और किस-किस से माफी मांगें. गए थे शाहरुख खान की तरह मोहब्बत करने अमरीश पुरी की तरह लोगों ने सन्नी देओल बनकर पीट दिया. उससे भी ज्यादा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. हालांकि, ये दो वयस्क लोगों का निजी मामला है और इसमें अन्य लोगों को नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन शिक्षकों को अपने आचरण का ध्यान तो जरूर रखना चाहिए. कारण उनके ऊपर नौनिहालों के भविष्य की जिम्मेदारी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com