विज्ञापन

ये 4 शख्स रोहित की कप्तानी लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार, कौन मारेगा बाजी, लेकिन सवाल बड़ा यह है कि...

Who replace Rohit as captain: खबरें आ रही हैं कि BCCI ने रोहित के साथ मिलकर उनकी कप्तानी के भविष्य का खाका खींच लिया है, लेकिन अगला कप्तान कौन होगा, यही सबसे बड़ा सवाल हो चला है

ये 4 शख्स रोहित की कप्तानी लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार, कौन मारेगा बाजी, लेकिन सवाल बड़ा यह है कि...
Rohit Sharma: खबरें ऐसी हैं कि रोहित Champions Trophy 2025 के बाद कप्तानी छोड़ देंगे.
नई दिल्ली:

अब जबकि ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने  चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) तक कप्तान बने रहने तक इच्छा जाहिर की है, तो सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो गया है कि भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा? सूत्रों के अनुसार हाल ही में BCCI ने रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ रोहित की कप्तानी को लेकर विस्तार से चर्चा की थी. सूत्रों के अनुसार BCCI के दबाव के बाद रोहित ने अपना प्लान तो बता ही दिया है, साथ ही उन्होंने अगले कप्तान के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम की सिफारिश भी कर दी है.  हालांकि, यह भी एक तथ्य है कि बोर्ड के अधिकारी बुमराह को लेकर संशय और दुविधा में हैं और इसके पीछे अपने बहुत ही अहम कारण हैं. बहरहाल, हम आपको बताते हैं वो चार खिलाड़ी कौन हैं, जो अगला कप्तान बनने की रेस में सबसे प्रबल दावेदार हैं, या जिनका तीनों फॉर्मेटों में जगह पक्की होने के कारण पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है. इन चारों के बारे में डिटेल से जान लीजिए कि क्यों ये रोहित की जगह कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं.

यह भी पढें:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बताया, कब छोड़ेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, फैन्स के बीच मचाई खलबली

1. ऋषभ पंत

अगर आज के समय में यह पूछा जाए कि वह पहला खिलाड़ी कौन सा है, जिसकी तीनों फॉर्मेटों में जगह पक्की है, तो वह निश्चित रूप से ऋषभ पंत हैं. एक समय पंत वास्तव में रेस में बहुत आगे थे. वह उपकप्तान भी बन गए थे, लेकिन फिर उनकी उप-कप्तानी चली गई. बहरहाल, वह अपने पूरे रौद्र रूप में हैं.  वह पहले की तुलना में और परिपक्व हुए हैं. और अगर तीनों फॉर्मेटों में जगह पक्की होना ही कप्तान बनने की काबिलियत का पहला पैमाना है, तो निश्चित रूप से पंत का पलड़ा सबसे ज्यादा  भारी है. पंत के साथ उम्र भी है, तो अच्छा अनुभव भी. साथ ही, तीनों फॉर्मेटों में जगह पक्की होने की गारंटी भी. यही पहलू पंत को रेस में सबसे आगे ला खड़ा करता है.

2. केएल राहुल

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में फिर से टेस्ट में अपनी जगह कम से कम अगले कुछ सालों तक पक्की कर ली है. वह एक और खिलाड़ी हैं, जो भारत की कप्तानी के लिए इस सबसे बड़े नियम पर खरे उतरते हैं कि तीनों फॉर्मेटों में जगह होना अनिवार्य है. केएल राहुल फिलहाल 32 साल के हैं. वह बीच-बीच में चोटिल होते रहते हैं. फॉर्म भी गड़बड़ाती दिखती है. मगर वह पहले कुछ मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में कप्तानी का उनके पास अनुभव है. ऐसे में उनके दावे को खारिज नहीं ही किया जा सकता. 

3. जसप्रीत बुमराह

निश्चित रूप से बुमराह रोहित के बाद कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं. वह बहुत ही बौद्धिक हैं और उनके पास नेतृत्व गुण हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि वह चोटिल होते रहते हैं. बीसीसीआई उनके वर्कलोड प्रबंधन के लिए बीच-बीच में आराम देता रहता है. और रेस में सबसे आगे होने के बाद यही पहलू बुमराह की दावेदारी पर पानी फेरता दिख रहा है क्योंकि वह बीच-बीच में अगर उपलब्ध नहीं रहेंगे, तो टीम का निर्माण कैसे होगा. ऐसे में बुमराह की बात आगे कैसे बनती है या नहीं बनती, यह देखने वाली बात होगी.

4. विराट कोहली

सभी ने देखा कि जब बुमराह सिडनी में चोटिल होकर बीच मैच से बाहर गए, तो विराट ने टीम की कमान संभाली. निश्चित तौर पर विराट की कप्तानी का सवाल एक काल्पनिक ज्यादा है, लेकिन सवाल यह कि जैसे हालात वर्तमान में हैं, तो कुछ बाकी  विकल्पों के तैयार होने तक क्या बीसीसीआई विराट को "स्टॉप-गैप" (अस्थायी इंतजाम) के लिए राजी करेगा? यह एक अच्छा रास्ता हो सकता है. बहरहाल देखने की बात होगी कि रोहित के बाद बीसीसीआई किसे टीम की कमान सौंपता है, लेकिन हालात के हिसाब से यह बहुत बड़ा और चुनौतीपूर्ण सवाल तो जरूर हो चला है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com