विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2023

इन 3 बड़ी बातों ने रिंकू सिंह को बना दिया वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में कुछ ऐसे प्वाइंट्स साबित किए, जो सेलेक्टरों के भरोसे को कहीं ज्यादा बढ़ाएंगे

इन 3 बड़ी बातों ने रिंकू सिंह को बना दिया वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज
Rinku Singh के रूप में टीम इंडिया को ऐसा बल्लेबाज मिला है, जो संतुलन को और बढ़ाता दिख रहा है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज (Ind v Aus T20 series) में अजेय बढ़त लेते हुए अब टीम सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की नजरें रविवार को आखिरी मैच में स्कोर को 4-1 से करने पर लगी  हैं, लेकिन सीरीज खत्म होने से पहले ही अगर यह कह दिया जाए कि सबसे ज्यादा असर अगर किसी खिलाड़ी ने छोड़ा है, या प्रभावित किया है, वह रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं, तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा. पिछले कुछ मैचों की ही बैटिंग के आधार पर पंडित ने उन्हें अगले साल खेले जाने वाले टी20 World Cup के लिए टीम का स्थायी सदस्य घोषित कर दिया है. वास्तव में रिंकू ने बहुत ही चुनिंदा मैचों के जरिए थोड़ा-बहुत नहीं, बल्कि बहुत कुछ साबित किया है. कई ऐसी बातें हैं, जो रिंकू सिंह को बहुत ही स्पेशल बनाती हैं, चलिए आपको ऐसी ही चार अहम बड़ी बातों के बारे में बताते हैं. 

रिंकू सिंह का यह छक्का भी सुपर से ऊपर है

अब तो रिंकू के छक्कों की बात बहुत दूर तक जाएगी 

1. रिंकू नॉटआउट सिंह!

यह मानो रिंकू का एक स्थायी गुण बन चुका है. पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में रिंकू सिंह ने दिखाया है कि उन्हें आउट करना खासा मुश्किल है. वह पिछली दस में से आधे से भी  ज्यादा पारियों में नॉटआउट लौटे हैं. इसे आप उनके सीरीज में अभी तक के कुल औसत से भी समझ सकते हैं. पिछले चार मैचों की तीन पारियों में रिंकू एक ही बार आउट हुए हैं. और इसमें उन्होंने 46 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 99 रन बनाए हैं. और इससे स्वत: ही उनका औसत 99 हो जाता है. करियर के अभी तक के कुल 9 टी20 मैचों में 5 बार नॉटआउट रहने से रिंकू ने 87.00 के औसत से 174 रन बनाए हैं. 

2. शॉट्सों की बढ़ती रेंज

चौथे टी20 मुकाबले में रायपुर में रिंकू ने जो दो छक्के जड़े, वह उनकी रेंज को बताने के लिए काफी है. एक छक्का रिंकू ने रिवर्स स्वीप शॉट के जरिए डीप प्वाइंट के ऊपर से जड़ा, तो दूसरा छक्का इस लेफ्टी बल्लेबाज ने ड्वारशोइस की गेंद पर लांगऑन के ऊपर से जड़ते हुए सौ मी. की दूरी तय की. यह बताने के लिए काफी है कि रिंकू के पास शॉटों में विविधता है, तो साथ ही पेसरों के खिलाफ भी वह कदमों का इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं. जाहिर है कि वह लगातार शॉट्स की रेंज बढ़ाते दिख रहे हैं. और अगर आने वाले दिनों में उनके बल्ले से कुछ और हैरान कर देने और चौंकाने वाले शॉट्स देखने को मिलें, तो चौंकिगा बिल्कुल भी मत.

3. मिड्ल ऑर्डर और फिनिशर दोनों !!
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू को प्रबंधन नंबर पांच पर खिला रहा है. चौथे टी20 मैच में भी रिंकू तब बैटिंग के लिए उतरे, जब स्कोर 3 विकेट पर 63 रन था. और यहां से वह टीम का स्कोर  विकेट पर 168 रन तक लेकर गए. ऐसा इस बैटकर ने पहले भी किया है और आईपीएल में भी किया है. और यह साफ बताता है कि वह बतौर मिड्ल ऑर्डर की जिम्मेदारी भी निभाना जानते हैं, तो वहीं इसी नंबर पर उन्हें नंबर छह, सात के फिनिशिर का रोल निभाना भी बखूबी आता है. वास्तव में यह "दोहरा रोल" भारतीय टीम के लिए एक बड़े वरदान की तरह से है, जिसका असर आने वाले दिनों में और ज्यादा देखने को मिलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: