विज्ञापन

'मेरे लंच और छोले-भटूरे की बात न हो', अब कोहली ब्रॉडकास्टर पर बरसे

Virat Kohli, IPL 2025: ऐसा लग रहा है कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही विराट फॉर्म में आ गए हैं. उनकी बातों से तो ऐसा ही लग रहा है

'मेरे लंच और छोले-भटूरे की बात न हो', अब कोहली ब्रॉडकास्टर पर बरसे
Virat Kohli: विराट ने आईपीएल शुरू होने से पहले काफी साहससिक बयान दिए हैं
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (IPL 2025) शुरू होने से पहले एकदम फॉर्म में हैं. एक कार्यक्रम में कोहली ने पिछले दिनों BCCI के विदेशी दौरे में खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्यों के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाईं, तो और कई मुद्दों पर भी वह एकदम खुलकर बोले हैं. अब कोहली मैच के दौरान मैच के बजाय अपने निजी जीवन पर चर्चा के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर पर बरसे हैं. दरअसल कुछ महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ जब घरेलू सीरीज खेली गई थी, तब आधिकारिक प्रसारक स्टार-स्पोर्ट्स पर कोहली के खान-पान को लेकर काफी देर बातचीत न केवल की गई थी. ऐसा खासकर तब हुआ, जब कोहली दिल्ली के मैच में बगल में बैठे राहुल द्रविड़ से बात कर रहे थे, तो एक  व्यक्ति के छोले-भटूरे लाने पर वह किसी बच्चे की तरह उछल पड़ते  हैं. वैसे अब विराट  इतने बड़े  स्टार हैं,  तो उनके जीवन के हर पहलू पर चर्चा स्वाभाविक सी बात है, लेकिन यह कोहली को पसंद नहीं आ रहा है. 

यह भी पढ़ें:

'धोनी को हमेशा सलाह देता था..", विराट कोहली ने माही की कप्तानी के दौरान गुजारे अपने समय को याद कर कही ऐसी बात

कार्यक्रम में कोहली ने कहा, 'ब्रॉडकास्ट शो में खेल के बारे में बात करने की जरूरत है. इस बात की नहीं कि मैंने कल लंच में क्या खाया या दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह कौन सी है. आप मैच के दौरान ऐसा नहीं कर सकते. बजाय इसके आपको इस पर बात करनी चाहिए कि खिलाड़ी विशेष कैसे हालात से गुजर रहा है' 

पूर्व कप्तान ने कहा, 'ब्रॉडकास्टर को अनिवार्य रूप से खिलाड़ियों के निजी जीवन की बजाय उनकी कहानी दिखानी चाहिए. हम भारत को खेल प्रमुख देश बनाने पर काम कर रहे हैं. हमारे पर दूर का नजरिया है. आज हम आधारभूत चीजों पर काम कर रहे हैं'. कोहली बोले, 'प्रक्रिया में शामिल हर शख्स की एक सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. यहां केवल ढांचे या पैसा लगाने वाले लोगों की ही बात न हो. यह लोगों की भी बात है, जो खेल देखते है. हमें शिक्षा की जरूरत है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: