
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेल जाने वाली वनडे सीरीज़ से टीम इंडिया के सभी मुख्य खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक्शन में नज़र आएंगे. वहीं के एल राहुल भी खेलते हुए दिखाई देंगे. देखा जाए तो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ही खेलती हुई नज़र आई थी. ऐसे में लंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज़ में हमें भारतीय टीम में कई बदलाव नज़र आ सकते हैं.
क्या राहुल पर भारी पड़ेंगे गिल व ईशान
क्या के एल राहुल (KL Rahul) टीम में जगह बना पाएंगे. क्योंकि पिछले कुछ समय से हमने देखा कि ईशान किशन व शुभमन गिल बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनर के तौर पर कौन नज़र आएगा?
दूसरी तरफ देखना होगा कि टी20 में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव क्या वनडे क्रिकेट में भी उसी अंदाज़ में खेलते हुए दिखाई देंगे? इन सबके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट को कौन लीड करता हुआ दिखाई देगा, ये दखना भी काफी दिलचस्प रहेगा. आइए देखते हैं कैसी हो सकती है पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन?
पहले वनडे में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
1.रोहित शर्मा (कप्तान)
2.ईशान किशन (विकेटकीपर)
3.विराट कोहली
4.सूर्यकुमार यादव
5. श्रेयस अय्यर
6. हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
7.अक्षर पटेल
8. युज़ी चहल
9. उमरान मलिक
10. मोहम्मद शमी
11. जसप्रीत बुमराह/ मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें:
क्या शाहिद अफरीदी से टक्कर ले पाएगी भारतीय चयन समिति? पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने दिखाए तेवर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं