विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2020

...तो इस सूरत में बॉलर को मिले फ्री-बॉल, अश्विन ने दिया सुझाव, पर सवाल यह है कि...

वीरवर को अश्विन (R Ashwin) ने एक बार फिर से मुद्दे को लेकर लगातार एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऐसी तकनीक विकसित करने की बात कही जो गेंद फिंकने से पहले नॉन-स्ट्राइकर के क्रीज से बाहर निकलने पर उसे पकड़ ले. इस गेंदबाज ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि ऐसी  तकनीक आएगी कि जो यह देखेगी कि क्या नॉन-स्ट्राइक गेंद फिंकने से पहले क्रीज छोड़ रहा है

...तो इस सूरत में बॉलर को मिले फ्री-बॉल, अश्विन ने दिया सुझाव, पर   सवाल यह है कि...
आर. अश्विन की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंदबाजों के लिए अब ऐसा सुझाव दिया है, जो पहले कभी किसी गेंदबाज ने नहीं दिया. वास्तव में, यह ऐसा सुझाव है, जिस पर आने वाले दिनों में चर्चा और बहस तो बढ़ेगी ही, वहीं आईसीसी की क्रिकेट कमेटी भी इस बारे में सोचने पर विचार कर सकती है. अश्विन (Ravichandran Ashwin)  पिछले साल आईपीएल (IP 2020) में "मानकाडेड (नॉनस्ट्राइकर के बॉल फिंकने से पहले क्रीज से निकल जाने पर आउट कर देना)" से जोस बटलर को आउट करने के कारण चर्चा में आए थे. तब भी इस बात की जोर-शोर से खासी चर्चा रही थी कि क्या इस तरीके से बल्लेबाज को आउट करना खेल भावना के तहत सही है, लेकिन आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हमेशा ही इस  बात को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल भी गलत नहीं किया. 

वीरवर को अश्विन ने एक बार फिर से मुद्दे को लेकर लगातार एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अश्विन ने ऐसी तकनीक विकसित करने की बात कही जो गेंद फिंकने से पहले नॉन-स्ट्राइकर के क्रीज से बाहर निकलने पर उसे पकड़ ले. इस गेंदबाज ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि ऐसी  तकनीक आएगी कि जो यह देखेगी कि क्या नॉन-स्ट्राइक गेंद फिंकने से पहले क्रीज छोड़ रहा है. और जब भी बल्लेबाज ऐसा करता है, तो यह तकनीक रन को अमान्य कर देगी!! ऐसे में जहां तक फ्रंट लाइन की बात है, तो इससे समानता आएगी. अश्विन का सुझाव आईसीसी की घोषणा के एक दिन बाद आया है, जिसके तहत कहा गया है कि वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीवी अंपायर नो-बॉल की घोषणा करेंगे. 

अश्विन ने कहा कि आप में से बहुत से लोग बहुत ही ज्यादा असमानता नहीं देख पाएंगे. ऐसे में अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता बातों को स्पष्ट करने दें. इस ऑफी ने कहा कि अगर नॉन-स्ट्राइक दो फीट तक बैक-अप करता है और दो रन लेने में सफल रहता है, तो वह अगली गेंद के लिए सामने वाले बल्लेबाज को स्ट्राक देने में सफल हो जाएगा. अश्विन ने कहा कि ठीक उसी बल्लेबाज के स्ट्राइक पर आने से मुझे एक अलग बल्लेबाज को एक रन देने या खाली गेंद फेंकने की संभावना के बजाय चार या छह और आखिर में सात रन खर्च करने पड़ सकते हैं. ठीक कुछ ऐसा ही खास टेस्ट मैच में भी हो सकता है. अश्विन ने कहा कि अब गेंदबाजों के लिए लगातार मुश्किल होते माहौल में फिर से संतुलन स्थापित करने की जरूरत है. 

वहीं, अश्विन ने एक और  वैकल्पिक  सुझाव देते हुए कहा कि गेंद पर रन बनने की सूरत में या तो रन को अमान्य करार दिया जाना चाहिए या फिर गेंदबाज को ठीक अगली गेंद फ्री-बॉल डालने की अनुमति दी जानी चाहिए. ऑफ स्पिनर ने कहा कि रन को अमान्य देने के  बजाय गेंदबाज को फ्री-बॉल की अनुमति होनी चाहिए. इससे खेल में समानता की शुरुआत हो सकती है. अब जबकि अश्विन फ्री-बॉल को बयां नहीं कर सके, लेकिन यह फ्री-हिट का बॉलिंग वर्जन हो सकत है. मतलब इस गेंद पर बने रन अमान्य होंगे, लेकिन बल्लेबाज आउट माना जाएगा. वैसे सवाल यह भी है कि जब रन मान्य ही नहीं होंगे,  तो बल्लेबाज शॉट के लिए क्यों जाएगा. और जब बल्लेबाज शॉट के लिए नहीं जाएग, तो आउट करने के आसार कैसे बनेंगे?? 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: