विज्ञापन

'पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से दिया', जब अमित शाह ने जमकर की BSF के पराक्रम की तारीफ

BSF को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अफसर शामिल रहे. इससे दुनिया को फिर पता चल गया कि भारत में आतंक का एक्सपोर्ट पाक सेना ही करवाती है.

अमित शाह ने की बीएसएफ की तारीफ

नई दिल्ली:

दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah On BSF) ने देश की तरफ से उन 2003 सैनिकों को नमन किया, जिन्होंने 1965 से 2025 तक बलिदान दिया. बीएसएफ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अपनी स्थापना के 6 साल बाद इस बल को जंग का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के निर्माण में बीएसएफ की भी बड़ी भूमिका रही है. बीएसएफ और सेना ने अप्रितम बहादुरी का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि जब यह फैसला लिया गया कि एक सीमा पर एक बल सुरक्षा प्रदान करेगा, क्षमताओं को देखते हुए BSF को 2 सबसे कठिन सीमाओं - बांग्लादेश और पाकिस्तान की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसे बहुत अच्छी तरह से सुरक्षित किया है.जहां बाड़ नहीं लग सकती वहां भी बीएसएफ नई तकनीक का इस्तेमाल कर सुरक्षा कर रही है.

सेना ने पाकिस्तान को दिया माकूल जवाब

अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आए. जब ​​ये तीनों एक साथ आए तो ऑपरेशन सिंदूर बना. हमारा देश कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. पाकिस्तान ने कई बड़ी घटनाओं को सालों से अंजाम दिया लेकिन उसे माकूल जवाब नहीं दिया गया. 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी और पहला बड़ा हमला उरी में हमारे सैनिकों पर हुआ, उन्हें जिंदा जलाने का साहस किया और हमने उरी के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया.

पाक में आतंकियों के अड्डे ध्वस्त किए

गृह मंत्री ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोषों को मारा गया. ऑपेरशन सिंदूर इसका जवाब है. दुनिया इसकी जमकर तारीफ कर रही है. भारत का जवाब दुनिया के जवाब से अलग है. 7 मई को कुछ ही मिनट में सेना ने आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया. केवल आतंकी अड्डे को ध्वस्त किया गया. ये हमला सिर्फ आतंकियों पर किया गया लेकिन पाकिस्तान ने इसे खुद पर हमला माना. पाकिस्तान की सेना ने हमारे नागरिक और सेना पर हमला किया तो हमारी सेना ने 9 मई को उनके एयर डिफेंस पर हमला किया. पाक पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गया.

आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अफसर हुए शामिल

अमित शाह ने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अफसर शामिल रहे. इससे दुनिया को फिर पता चल गया कि  भारत में आतंक का एक्सपोर्ट पाक सेना ही करवाती है. सेना ने 100 किलोमीटर भीतर घुसकर पहली बार पाक को जमीन दिखाई और गोली का जवाब गोले से दिया. ऑपेरशन सिंदूर ने आत्मनिर्भर भारत की भी सफलता देखी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com