
नई दिल्ली:
आखिरकार बेहद नाटकीय रोमांच के बाद आईपीएल के पांचवें संस्करण की अंतिम चार टीमें तय हो गईं, और अब एक सप्ताह से भी कम रह गया है, जब इसके विजेता का पता चल जाएगा... यह भविष्य के गर्भ में है कि क्या महेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अपना खिताब बचाए रख पाएगी, लेकिन इस बार वे पहले की तरह अविजित नहीं रहे, और उनका भविष्य डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच से तय हो पाया, सो, कह नहीं सकते, क्या होगा...
वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वे मजबूत दावेदार लग रहे हैं, परन्तु गौतम गंभीर की कप्तानी तले कोलकाता नाइटराइडर्स और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से सजी और हरभजन सिंह कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स को भी कम नहीं आंका जा सकता...
आने वाले हफ्ते में जो भी होगा, रोमांचकारी होगा, लेकिन तब तक देखते हैं, कौन, किससे, किस दिन, किस तरह भिड़ेगा... लीग राउंड खत्म हो जाने के बाद अंकतालिका में दिल्ली की टीम नंबर 1 पर है, कोलकाता नंबर 2 पर, मुंबई नंबर 3 पर, और चेन्नई नंबर 4 पर...
क्वालिफायर 1 : अब मंगलवार, 22 मई को रात आठ बजे से पुणे स्थित सहारा स्टेडियम में 'क्वालिफायर 1' में दिल्ली का मुकाबला कोलकाता से होगा, और इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश पा जाएगी...
एलिमिनेटर : फिर बुधवार, 23 मई को रात आठ बजे से बैंगलोर स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में 'एलिमिनेटर' में मुंबई का मुकाबला चेन्नई से होगा, और इस मैच में पराजित होने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर, यानि नॉकआउट हो जाएगी...
क्वालिफायर 2 : फिर शुक्रवार, 25 मई को रात आठ बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 'क्वालिफायर 2' में 'एलिमिनेटर' की विजेता टीम का मुकाबला क्वालिफायर 1 की पराजित टीम से होगा, और इस मैच में पराजित होने वाली टीम भी प्रतियोगिता से बाहर, यानि नॉकआउट हो जाएगी...
फाइनल : अंत में रविवार, 27 मई को रात आठ बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ही 'फाइनल' मैच में 'क्वालिफायर 1' की विजेता टीम को 'क्वालिफायर 2' की विजेता टीम से भिड़ना होगा, और इस मैच की विजेता को आईपीएल के पांचवें संस्करण का ताज पहनाया जाएगा...
वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वे मजबूत दावेदार लग रहे हैं, परन्तु गौतम गंभीर की कप्तानी तले कोलकाता नाइटराइडर्स और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से सजी और हरभजन सिंह कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स को भी कम नहीं आंका जा सकता...
आने वाले हफ्ते में जो भी होगा, रोमांचकारी होगा, लेकिन तब तक देखते हैं, कौन, किससे, किस दिन, किस तरह भिड़ेगा... लीग राउंड खत्म हो जाने के बाद अंकतालिका में दिल्ली की टीम नंबर 1 पर है, कोलकाता नंबर 2 पर, मुंबई नंबर 3 पर, और चेन्नई नंबर 4 पर...
क्वालिफायर 1 : अब मंगलवार, 22 मई को रात आठ बजे से पुणे स्थित सहारा स्टेडियम में 'क्वालिफायर 1' में दिल्ली का मुकाबला कोलकाता से होगा, और इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश पा जाएगी...
एलिमिनेटर : फिर बुधवार, 23 मई को रात आठ बजे से बैंगलोर स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में 'एलिमिनेटर' में मुंबई का मुकाबला चेन्नई से होगा, और इस मैच में पराजित होने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर, यानि नॉकआउट हो जाएगी...
क्वालिफायर 2 : फिर शुक्रवार, 25 मई को रात आठ बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 'क्वालिफायर 2' में 'एलिमिनेटर' की विजेता टीम का मुकाबला क्वालिफायर 1 की पराजित टीम से होगा, और इस मैच में पराजित होने वाली टीम भी प्रतियोगिता से बाहर, यानि नॉकआउट हो जाएगी...
फाइनल : अंत में रविवार, 27 मई को रात आठ बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ही 'फाइनल' मैच में 'क्वालिफायर 1' की विजेता टीम को 'क्वालिफायर 2' की विजेता टीम से भिड़ना होगा, और इस मैच की विजेता को आईपीएल के पांचवें संस्करण का ताज पहनाया जाएगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 5, दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, IPL 5, Delhi Daredevils, Kolkata Knight Riders, Mumbai Indians, Chennai Super Kings, Virender Sehwag, Gautam Gambhir, Sachin Tendulkar, Harbhajan Singh, Mahendra Singh Dhoni, IPL Fixtu