पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नए कोच की जरूरत है, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच वकार युनुस अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वैसे, हार से आहत टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद टीम के कप्तान के रूप में कमान सरफराज अहमद को सौंपी गई है। लेकिन, कोच की जगह अब भी खाली है।
Career Opportunity: Head Coach Pakistan Cricket Team https://t.co/OaUsXF6UvB
— PCB Official (@TheRealPCB) April 5, 2016
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली पाकिस्तान टीम के कोच बनना चाहते हैं। कांबली ने ट्विटर के जरिए कोच पद के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। दरअसल, पीसीबी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट समेत सोशल मीडिया पर इसका विज्ञापन भी दिया है। जिसे देखते ही कांबली ने अर्जी डाल दी है।@asmashirazi. SalamAlekhum Asma ji.I heard PCB is looking for a Head coach .I am" Available "
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) April 6, 2016
विनोद कांबली ने जब पाकिस्तान टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की तो इस पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि कैसे वो एक 'खतरनाक' देश में आकर रहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए कांबली ने ट्वीट किया कि 'मैं बेरोजगार नहीं हूं। जब वसीम अकरम भारत आकर आईपीएल टीम के कोच बन सकते हैं तो वो क्यों नहीं।'@asmashirazi @vinodkambli349 For team doesn't come to pay in Pakistan. How will you manage to come and live in a 'dangerous' country???
— Azeem Asim Mughal (@Asim01Azeem) April 6, 2016
अब देखना यह है कि कांबली का यह सपना पूरा हो पाता है या नहीं।Bhaijaan Salam. Mein berojghaar nahin hoon.Agar wasim Akram IPL mein coach ban sakte hai toh mein Q nahin#PCB
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) April 6, 2016
https://t.co/NXB5gv2JR1
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं