स्टार कीवी बल्लेबाज़ टॉम लैथम (Tom Latham) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले का है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि टॉम लैथम ने चालाकी करते हुए बल्लेबाज़ के शॉट खेलने से पहले ही भांप लिया की शॉट कहां जाएगा और उस स्थान पर पहुंचकर एक अदभुत कैच पकड़ लिया. वीडियो को देखकर फैंस उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. साथ ही बल्लेबाज़ को भी ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि वे इस तरह की चालाकी का शिकार हो जाएंगे. ऐसे में बैटर इकदम फुस्स हो गए और बाज़ी टॉम लैथम ने मार ली.
Incredible presence of mind by Tom Latham. Smart work 😍#INDvsAUS #IPL2023pic.twitter.com/nLW4oS6tot
— Drink Cricket 🏏 (@Abdullah__Neaz) February 21, 2023
वीडियो है पुराना
बता दें कि ये वीडियो साल 2017 का है, जिसमें कीवी फील्डर टॉम लैथम को बल्लेबाज के गेंद से संपर्क करने से पहले अपनी पोजीशन बदलते हुए देखा जा सकता है. ये उनकी मुस्तैदी को दर्शाता है. हाल ही में लैथम नियमित कप्तान केन विलियमसन के स्थान पर ब्लैककैप्स टेस्ट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. क्योंकि विलियमसन अभी भी चोट से उबर रहे हैं और डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल सक्रिय नहीं हैं.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं