ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चारों खाने चित करते हुए एशेज सीरीज के तीसरे मैच में बुरी तरह हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को एक पारी और 14 रनों से हराया है. अपने पहले ही मैच में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने सात विकेट लेकर धमाका कर दिया है. दूसरी पारी में बोलैंड ने सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की और 7 रन देते हुए 6 गेंदबाजों को आउट किया है. पहली पारी में उनको एक ही विकेट हासिल हुआ था.
यह पढ़ें- IND vs SA: जानिए सेंचुरियन में कैसा है मौसम, बारिश का लेकर क्या है ताजा अपडेट
इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. कितनी खराब बल्लेबाजी रही होगी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि मैच पूरे तीन दिन भी नहीं चल पाया. किसी ने भी नहीं सोचा था कि इंग्लिश बल्लेबाज इस तरह का प्रदर्शन करेंगे. 11 में से 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और चार बल्लेबाज तो शून्य पर ही आउट हो गए.
In 2018, Scott Boland travelled to the UK to retrace the footsteps of Johnny Mullagh and the 1868 Aboriginal XI.
— Cricket Australia (@CricketAus) December 28, 2021
Today, he won the award named in Mullagh's honour, on Test debut against England #Ashes pic.twitter.com/1hxwCl3vmI
यह पढे़ं- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित नहीं खेले तो यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
मैच के बाद बोलैंड (Scott Boland) ने कहा- "वास्तव में विश्वास नहीं कर सकता. हमने सोचा था कि आज हमारे पास जीतने का मौका है, लेकिन इतनी जल्दी य़कीन नहीं होता. मुझे खेलने के बारे में क्रिसमस की संध्या पर ही पता चला था. परिवार और साथियों से बहुत सारी शुभकामनाएं मिलीं. मुझे इस बात का पहले से पता था कि एशेज में खेलना इतना आसान नहीं. मैं मैदान पर आए दर्शकों को धन्यवाद देना चाहूंगा. मैं अपने कोच और अपने घर वालों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. इन सब लोगों ने मुझे बहुत स्पोर्ट किया है. जो रूट( Joe Root) ने क्या कहा-जो है सो है. हम कुछ समय के लिए इस तरह के माहौल से निपटने है. ऑस्ट्रेलिया को श्रेय, उन्होंने ना सिर्फ इस मैच में ब्लकि इस पूरी सीरीज में शानदार खेल दिखाया है. हमारी टीम को बहुत मेहनत करने की जरुरत है और उम्मीद है कि आने वाले दोनों में हम शानदार वापसी करेंगे.
Ashes retained on home soil! 🇦🇺
— Cricket Australia (@CricketAus) December 28, 2021
An incredible six-wicket haul from home town hero Scott Boland led our Aussie men to victory by an innings and 14 runs #Ashes pic.twitter.com/ZFuieXIM7r
यह पढ़ें- SA vs IND: शारदूल ठाकुर ने बताया कि मैदान पर उनके लिए क्या है सबसे महत्वपूर्ण, video
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए, यहां तक लग रहा था कि मैच में टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन मैच के तीसरे दिन तो बोलैंड की तूफानी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच एक पारी और 14 रनों से अपने नाम कर लिया. इसी के एशेज ट्रॉफी को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपने पास ही रखा है.
राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं