भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका (Ind vs SA ODI) में वनडे सीरीज (ODI Series) खेलने वाली है. 19 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है. वहीं, भारत के छोटे फॉर्मेट के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल चोटिल रहने के कारण रोहित टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अगर रोहित समय रहते अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए तो उनका वनडे में खेलना मुश्किल होगा, ऐसे में चयनकर्ता वनडे सीरीज के लिए विकल्प कप्तान का ऐलान कर सकता है.
It is difficult for Rohit Sharma to play, KL Rahul is set to become the captain in the South Africa ODI series !.
— Johns. (@CricCrazyJ0hns) December 27, 2021
( Source : Danik jagran )
SA vs IND: शारदूल ठाकुर ने बताया कि मैदान पर उनके लिए क्या है सबसे महत्वपूर्ण, video
वैसे, सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि रोहित अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण चयनकर्ता वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने में देरी कर रही है. अगर रोहित पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए तो उनकी जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बीसीसीआई केएल राहुल को कप्तान बना सकता है. बता दें कि हाल ही में राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित के ना होने से उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी.
KL Rahul all set to lead team India if Rohit Sharma misses out from the ODI squad against South Africa. (Reported by Sports Today).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2021
बता दें कि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस करने के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके कारण वो साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे. रोहित को प्रैक्टिस के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इस समय रोहित एनसीए में रहकर रिहैब पूरा कर रहे हैं. अब यह देखना है कि रोहित वनडे सीरीज के लिए टीम के ऐलानसे पहले खुद की फिटनेस साबित कर पाते हैं या नहीं.
SAvIND: विवादित LBW आउट दिए जाने पर मयंक अग्रवाल बोले- 'कुछ बोला तो मेरे पैसे काट लिए जाएंगे..'
If Rohit is not available for ODI series, then who will be selected as ODI captain? Whether selector will select KL rahul as captain?. Because situation is seeming funny. @BCCI ,@rawatrahul9 https://t.co/bAbA4sbEsc
— Krish (@Krish302879751) December 27, 2021
केएल राहुल ने पहले टेस्ट में जमाया शतक
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है और शतक ठोकने में सफल रहे हैं. राहुल का टेस्ट में यह 7वां शतक है. बतौर ओपनर राहुल साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले भारत के केवल दूसरे ओपनर हैं. राहुल से पहले सिर्फ वसीम जाफर ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका में बतौर ओपनर किया था.
वनडे सीरीज शेड्यूल
साउथ अफ्रीका Vs भारत - 19 जनवरी, पहला वनडे
साउथ अफ्रीका Vs भारत - 21 जनवरी, दूसरा वनडे
साउथ अफ्रीका Vs भारत - 23 जनवरी, तीसरा वनडे
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं