विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित नहीं खेले तो यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका (Ind vs SA ODI) में वनडे सीरीज (ODI Series) खेलने वाली है. 19 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित नहीं खेले तो यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
केएल राहुल कर सकते हैं वनडे में कप्तानी

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका (Ind vs SA ODI) में वनडे सीरीज (ODI Series) खेलने वाली है. 19 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है. वहीं, भारत के छोटे फॉर्मेट के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल चोटिल रहने के कारण रोहित टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अगर रोहित समय रहते अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए तो उनका वनडे में खेलना मुश्किल होगा, ऐसे में चयनकर्ता वनडे सीरीज के लिए विकल्प कप्तान का ऐलान कर सकता है.

SA vs IND: शारदूल ठाकुर ने बताया कि मैदान पर उनके लिए क्या है सबसे महत्वपूर्ण, video

वैसे, सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि रोहित अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण चयनकर्ता वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने में देरी कर रही है. अगर रोहित पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए तो  उनकी जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बीसीसीआई केएल राहुल को कप्तान बना सकता है. बता दें कि हाल ही में राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित के ना होने से उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी.

बता दें कि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस करने के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके कारण वो साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे. रोहित को प्रैक्टिस के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इस समय रोहित एनसीए में रहकर रिहैब पूरा कर रहे हैं. अब यह देखना है कि रोहित  वनडे सीरीज के लिए टीम के ऐलानसे पहले खुद की फिटनेस साबित कर पाते हैं या नहीं.

SAvIND: विवादित LBW आउट दिए जाने पर मयंक अग्रवाल बोले- 'कुछ बोला तो मेरे पैसे काट लिए जाएंगे..'

केएल राहुल ने पहले टेस्ट में जमाया शतक
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है और शतक ठोकने में सफल रहे हैं. राहुल का टेस्ट में यह 7वां शतक है. बतौर ओपनर राहुल साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले भारत के केवल दूसरे ओपनर हैं. राहुल से पहले सिर्फ वसीम जाफर ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका में बतौर ओपनर किया था. 

वनडे सीरीज शेड्यूल
साउथ अफ्रीका Vs भारत - 19 जनवरी, पहला वनडे
साउथ अफ्रीका Vs भारत - 21 जनवरी, दूसरा वनडे
साउथ अफ्रीका Vs भारत - 23 जनवरी, तीसरा वनडे

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com