विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

IND vs SA: जानिए सेंचुरियन में कैसा है मौसम, बारिश का लेकर क्या है ताजा अपडेट

पांचवें दिन भी बारिश की आशंका जताई गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं.

IND vs SA: जानिए सेंचुरियन में कैसा है मौसम,  बारिश का लेकर क्या है ताजा अपडेट
केएल राहुल शतक बनाकर क्रीज पर अभी नाबाद हैं
नई दिल्ली:

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के चलते खराब हो गया. सेंचुरियन (Centurion) में पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, लेकिन तीसरे दिन के लिए खबरें अच्छी हैं कि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा और  पूरे दिन क्रिकेट देखने को मिलेगी. खबरों की मानें तो मैच के पांचवें दिन एक फिर से बारिश खलल डाल सकती है ऐसे में कप्तानों को इस बारे में सोचना होगा कि कैसे अब इस मैच की आगे की रणनीति बनाई जाए. क्योंकि अगर मैच के दो दिन बारिश की भेंट चढ़ जाते हैं तो फिर आप एक नॉर्मल मैच की तरह अपनी प्लानिंग नहीं कर सकते.  

यह  पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित नहीं खेले तो यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

हालांकि दिन में कई बार बादल छाए  रहेंगे लेकिन बारिश की आशंका बहुत ज्यादा नहीं है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक सेंचुरियन में अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक हमें 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल देखने को मिल सकते हैं.  हालांकि, पांचवें दिन भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं. अभी तक के अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन शानदार शुरुआत की. तीन विकेट के नुकसान पर भारत ने 272 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से केएल राहुल शानदार शतक बनाकर नाबाद हैं. 

यह पढ़ें- इंग्लिश बैटर ने जमाया उलटे हाथ से अनोखा छक्का, लोग बोले- 'शॉट ऑफ द ईयर', देखें Video

भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 60 रन बनाकर आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)अपना खाता  भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर शॉर्ट लेग में कैच लपके गए. कप्तान कोहली ने अपनी पारी की ठोस शुरुआत की थी लेकिन 35 के स्कोर पर वे भी आउट हो गए. इस समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com