विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

The Ashes, 1st Test: बतौर कप्तान कमिंस का पहला शिकार बनें स्टोक्स, इतिहास दोहराया

मैच के दौरान कमिंस ने एक खास उपलब्धी भी हासिल की. दरअसल वह बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेलते हुए पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

The Ashes, 1st Test: बतौर कप्तान कमिंस का पहला शिकार बनें स्टोक्स, इतिहास दोहराया
पैट कमिंस ने रचा इतिहास
ब्रिसबेन:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच बहुत प्रतीक्षित श्रृंखला 'द एशेज' की शुरुआत हो चुकी है. इस प्रतिष्ठित श्रृंखला का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान (द गाबा) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से मेजबान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शिरकत कर रहे हैं. पहले टेस्ट मुकाबले में वह कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ उम्दा प्रदर्शन करने में भी कामयाब रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए गाबा टेस्ट की पहली पारी में 13.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए. 

पैट कमिंस ने बतौर कप्तान जिस खिलाड़ी का पहला विकेट चटकाया वह वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रहे. उन्होंने स्टोक्स को पांच रन के व्यक्तिगत स्कोर पर स्लीप में खड़े मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टोक्स ने पहली पारी में 21 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से महज एक चौका निकला.

The Ashes, 1st Test: पहली पारी में महज 147 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, कैप्टन कमिंस का रहा जलवा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टोक्स के बाद दूसरे जिन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया उसमें हसीब हमीद, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड का नाम शामिल रहा. मैच के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धी भी हासिल की. दरअसल वह बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेलते हुए पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कमिंस से पहले यह खास उपलब्धी 127 साल पहले जॉर्ज गिफन ने हासिल की थी. दिवंगत तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 1894 में 155 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. 

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com