- अब यूनिस खान नहीं होंगे पाक टीम के बैटिंग कोच
- आखिर बैटिंग कोच यूनिस चाहते क्या हैं ?
- ऐसे तो पूरा सिस्टम ही बदल जाएगा!
पूर्व कप्तान यूनिस खान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद बोर्ड ने कहा कि उसने इस फैसले को ‘अनिच्छा लेकिन सौहार्दपूर्ण ढंग से' स्वीकार कर लिया. बोर्ड ने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया है. पाकिस्तान की टीम 25 जून से 20 जुलाई तक तीन एकदिनी और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ब्रिटेन का दौरा करेगी. टीम इसके बाद 21 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज जाएगी जहां उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने है.
The sudden exit of Younis Khan from Pak cricket team's setup isn't surprising at all. YK can be triggered even by smallest thing, have observed this happening in past too when he was captain. Don't know what events led to this but yeah, this was always expected.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) June 22, 2021
इंग्लैंड में डराता था तेज गेंदबाजों का खौंफ तब दो भारतीयों ने बल्लेबाजी में गाड़ दिए झंडे
टीम की रवानगी से दो दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में कहा गया, ‘पाकिस्तान पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी कोच के बिना ब्रिटेन की यात्रा करेगी, जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए यूनिस खान की जगह किसी और को नियुक्त करने पर फैसला बाद में किया जाएगा.' घोषणा के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि यूनिस ने खुद पद छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि वह टीम के साथ अपनी भूमिका से खुश नहीं थे और चयन मामलों में अधिक दखल चाहते थे. एक सूत्र के मुताबिक, यूनिस जिस तरह से राष्ट्रीय टीम को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है, उससे संतुष्ट नहीं थे.
धोनी के 'राउडी मूंछ' वाले लुक ने जीता फैन्स का दिल, फैन्स बोले- 'मूछें हों तो माही जैसी'
यूनिस को पिछले साल नवंबर में दो साल के लिए 2022 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि यूनिस के समान अनुभव वाले विशेषज्ञ का साथ छूटना दुखद है. उन्होंने कहा, ‘कई बार बातचीत के बाद दोनों हम दोनों आपसी सहमति से अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए. यह हमारी इच्छा के खिलाफ था, लेकिन हमने सौहार्दपूर्ण तरीके से यह फैसला किया.'
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वह उभरते हुए क्रिकेटरों के साथ अपने खेल के ज्ञान को साझा करके पीसीबी की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.' बोर्ड के बयान में कहा गया है कि पीसीबी और यूनिस दोनों इस फैसले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करने पर सहमत हैं. यूनिस टेस्ट में पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर है. उन्होंने इस प्रारूप में 10,000 से अधिक रन बनाये हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं