विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2019

इसलिए खुद ब खुद डांस निकल आता है, कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा

इसलिए खुद ब खुद डांस निकल आता है, कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा
विराट कोहली की फाइल फोटो
पोर्ट ऑफ स्पेन:

विराट कोहली (Virat Kohli) नित-दिन नए रिकार्ड कायम कर रहे हैं. कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर वह काफी सफल हैं और साथ ही एक इंसान के तौर पर वह अपने जीवन का भरपूर आनंद ले रहे है. हाल ही में बारिश से धुले विंडीज के साथ पहले मुकाबले के दौरान पूरे क्रिकेट जगत ने मैदान पर विराट कोहली और क्रिस गेल की मैदान पर डांस जुगलबंदी देखी! हर कोई इन दोनों की कदमताल से हैरान रह गया और यह एक अलग ही तस्वीर थी.  अब खुद कोहली (Virat Kohli) ने 'चहल टीवी' पर अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से यह बातचीत में बताया कि इसके पीछे क्या वजह है. चहल ने कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो इंटरव्यू शूट दिया है, जो बीसीसीआई डॉट टीवी पर पोस्ट किया गया है.

चहल से बातचीत के दौरान कोहली ने कहा, "मैं मैदान पर भरपूर आनंद ले रहा हूं. सिर्फ कप्तान होने के कारण मैं किसी प्रकार के दबाव में नहीं रहता. हमें भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है और इसीलिए हमारे लिए जरूरी है कि हम जीवन का आनंद लें. हमें जब भी जहां भी संगीत बजे नाचना चाहिए और अपने विपक्षी साथियों को भी संग ले लेना चाहिए. मौजूदा समय में मैं काफी खुश हूं और यही कारण है कि जब भी मौका मिलता है डांस करने से नहीं चूकता"

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच में जीत के बाद विराट कोहली ने कही यह बात...

कोहली ने दूसरे वनडे में 120 रनों की पारी खेली. भारत ने यह मैच जीता. कोहली ने इस पारी के दौरान कई रिकार्ड कायम किए. कोहली ने अपने वनडे करियर का 42वां शतक पूरा किया. कोहली ने इस पारी के दौरान सौरव गांगुली के 11363 रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ा और अब उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के 18426 रनों के विश्व रिकार्ड पर है. 

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्‍कर बोले-ऋषभ पंत की जगह श्रेयस अय्यर हैं वनडे में नंबर 4 के लिए अच्‍छा विकल्‍प

कोहली ने आगे कहा, "हमारा हमेशा से लक्ष्य रहा है कि टॉप-3 में से कोई एक बड़ा स्कोर करे. रोहित काफी समय से अच्छा कर रहे हैं. मुझे भी जब मौका मिला है, रन बनाए हैं. दुर्भाग्य से रोहित और धवन आज नहीं चल सके और इसी कारण मेरे लिए विकेट पर बने रहना जरूरी था." यह पूछे जाने पर कि बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग के दौरान क्या चीज उन्हें प्रेरित करती है? कोहली ने कहा, "मेरा बहुत सरल माइंडसेट होता है. मैं टीम के लिए 100 फीसदी देना चाहता हूं. 

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय सुन लीजिए. 

बल्लेबाजी हो या फिर फील्डिंग या फिर कैच या फिर रन आउट, मैं अपना श्रेष्ठ देना चाहता हूं. इसके लिए अनुशासित जीवनशैली जरूरी है. अगर आप अपना 100 फीसदी नहीं दे रहे हैं तो मेरी नजर में यह टीम के साथ नाइंसाफी है"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: