
पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया है. और इस टीम में लेफ्टी सीमर मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक और अनुभवी विकेटकीपर सरफराज अहमद को जगह नहीं दी गई है. एक साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कोई सीरीज नहीं खेली है. बहरहाल, अब जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे. इस सुपर लीग के तहत रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली सात टीमों के अलावा मेजबान भारत साल 2023 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी में 30 अक्टूबर और 1 और 3 नवंबर से खेले जाएंगे. टी20 सीरीज का आयोजन लाहौर में होगा.
यह भी पढ़ें: दूसरे सुपरओवर में फील्डिंग करने नहीं आए थे रोहित शर्मा, अब किरोन पोलार्ड ने बताई वजह
पाकिस्तान टीम पर लौटते हैं, जिसमें अब्दुल शफीक को जगह दी गई है. शफीक राष्ट्रीय टी20 कप में 133 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाकर सातवें सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. चीफ सेलेक्टर और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने अपने बयान में कहा शफीक को उसकी शानदार क्षमता और प्रदर्शन का इनाम दिया गया है. शफीक की हमने भविष्य के खिलाड़ी के रूप में पहचान की है. इसलिए उनके विकास के तहत हमने उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दी है.
यह भी पढ़ें: इस वजह से Super Over में बैटिंग के लिए जाते समय क्रिस गेल थे निराश
मिस्बाह ने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ियों शोएब मलिक और सरफराज को नहीं चुना गया है, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि किसी भी मायने में उनका करियर खत्म नहीं हुआ है और चयन का इकलौता मापदंड प्रदर्शन भर है. तेज गेंदबाज हसन अली और नसीम शाह को भी नहीं चुना गया है क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए 22 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है:
बाबर आजम, हैदर अली, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, हैरिस सोहेल, आबिद अली, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, खुशदिल शाह, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, रोहैल नाजिर, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हैरिस रउफ, मुसा खान, वहाज रियाज, उस्मान कादर, जफर गौहर.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं