
इंग्लैंड दौर पर गई टीम इंडिया के सोमवार को पहले नेट अभ्यास में अर्जुन तेंदुलकर की भागीदारी क्रिकेटप्रेमियों को चुभ गई है. इस मुद्दे को लेकर ट्विटर भी जोरदार बहस शुरू हो गई है. और क्रिकेटप्रेमियों अर्जुन तेंदुलकर की इस प्रैक्टिस पर सवाल उठाते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है.
Arjun Tendulkar is always seen bowling to the Indian Cricket Team in the nets. @BCCI is helping practice who, the team or Arjun? #Nepotism in every walk of life.
— Adi (@AdityaKerkar1) June 26, 2018
फिर से ध्यान दिला दें कि अर्जुन तेंदुलकर उस भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य हैं, जो अगले महीने श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. अर्जुन तेंदुलकर दो चार दिनी मैच खेलने वाल टीम का हिस्सा हैं. इसी दौरे के मद्देनजर अर्जुन इन दिनों इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
Why Is #BCCI Promoting Arjun Tendulkar And Not The Entire U-19 Team? Also, What Kind Of 'Words Of Wisdom' He Needs From Someone Like Ravi Shastri. Please Don't Spoil His Career, #ArjunTendulkar #INDvENG #INDvsENG https://t.co/HVsuyI9xJ5
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadejaaaa) June 25, 2018
सोमवार को टीम इंडिया के पहले सेशन में उनके रवि अंकल मतलब कोच रवि शास्त्री ने अर्जुन को अपनी निगरानी में कड़ा अभ्यास कराया. और जैसे ही अर्जुन की भारतीय टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की तस्वीरें वायरल हुईं, तो वैसे-वैसे ही सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने अर्जुन की इस प्रैक्टिस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: ...और अंकल रवि शास्त्री से टिप्स लेने पहुंच गए अर्जुन तेंदुलकर
Why not bring the whole u19 team to practice with them?? Why just Arjun Tendulkar
— arna (@ArnaXxx) June 26, 2018
भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अपने कमेंट के लिए चर्चा में रहने वाले सर रवींद्र जडेजा नाम के ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बीसीसीआई सिर्फ अर्जुन तेंदुलकर की ही हौसलाअफजाई क्यों कर रहा है. पूरी अंडर-19 टीम की क्यों नहीं इसी तरह और कई क्रिकेटप्रेमियों ने अर्जुन तेंदुलकर के भारतीय टीम के साथ अभ्यास करने पर अपने-अपने अंदाज पर कमेंट किया है.
Why BCCI and Ravi Shastri promoting Arjun Tendulkar don't they hv shame allow all jr cricketers to practice with team india
— Surender Kumar Agarwal (@Surende13783445) June 26, 2018
VIDEO: जब सचिन ने कहा कि अर्जुन की तुलना किसी से न करो.जाहिर है कि इस मामले की गूंज बीसीसीआई तक पहुंचना तय है. अब देखने की बात यह होगी कि बोर्ड इस मुद्दे पर आगे क्या स्टैंड लेता है. लेकिन ये खबरों अर्जुन तेंदुलकर को जरूर परेशान करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं