विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2020

विराट के पापा बनने से जुड़ी खबर आयी, तो तैमूर से ऐसे होने लगी तुलना, सोशल मीडिया पर छाए फनी मीम्स

जहां बड़ी तादाद में प्रशंसकों ने विराट (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को बधाई दी, तो वहीं सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह ही मजाकिया मीम्स भी बन रहे हैं. प्रशंसकों ने दोनों के जनवरी में होने वाले इस बच्चे की तुलना अभी से ही मीडिया के लाड़ले और स्टार करीना कपूर और सैफ के बेटे तैमूर से करनी शुरू कर दी है

विराट के पापा बनने से जुड़ी खबर आयी, तो तैमूर से ऐसे होने लगी तुलना, सोशल मीडिया पर छाए फनी मीम्स
विराट और अनुष्का की फाइल फोटो
  • अजब Memes, गजब Memes!
  • प्रशंसकों की क्रिएटिविटी देखिए..!
  • मीडिया की भविष्य की तस्वीर देखिए!!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

वीरवार सुबह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वीरवार को पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के गर्भवती होने की खबर साझा की, दोनों सितारों के प्रशंसकों के बीच खबर आग की तरह फैल गई. सोशल मीडिया के तमाम मंचों पर यह खबर वायरल और शेयर होने लगी और प्रशंसकों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देने की शुरू कर दी. जहां बड़ी तादाद में प्रशंसकों ने विराट (Virat kohi) और अनुष्का (Anushka Sharma) दोनों को बधाई दी, तो वहीं सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह ही मजाकिया मीम्स भी बन रहे हैं. प्रशंसकों ने दोनों के जनवरी में होने वाले इस बच्चे की तुलना अभी से ही मीडिया के लाड़ले और स्टार करीना कपूर और सैफ के बेटे तैमूर (Taimur) से करनी शुरू कर दी है. तैमूर से तुलना को लेकर प्रशंसकों ने जमकर मीम्स बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. चलिए इन मीम्स का लुत्फ उठाइए और देखिए कि प्रशंसक कैसे-कैसे मीम्स बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे साक्षी ने उनके धोनी पर कंपोज्ड गाने का नाम रखने में निभायी बड़ी भूमिका

इस प्रशंसक ने मीडिया के आने वाले नजरिए को इस तस्वीर के जरिए बताने की कोशिश की है

यह तस्वीर आपको समझाने और बताने के लिए काफी है..

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली, अनुष्का शर्मा बनेंगे मम्मी-पापा, जानें, कब गूंजेंगी किलकारियां

इस प्रशसंक ने मजाक में कहने की कोशिश की है कि तैमूर के मन में क्या चल रहा होगा..!!

ये देखिए कि तैमूर विराट से खफा हो गए हैं !!

यहां गंभीर प्रशंसक भी हैं, जो मजाकिया मीम्स बनाने वालों को नसीहत दे रहे हैं

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com