विज्ञापन
Story ProgressBack

कुछ ऐसे आरसीबी और गुजरात को अभी भी मिल सकता है प्ले-ऑफ का टिकट, पूरा गणित अच्छी तरह जान लें

RCB vs GT: गुजरात की टीम शनिवार को बेंगलोर से हार गई, लेकिन यहां से उसकी उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं

Read Time: 2 mins
कुछ ऐसे आरसीबी और गुजरात को अभी भी मिल सकता है प्ले-ऑफ का टिकट, पूरा गणित अच्छी तरह जान लें
बेंगलोर से हारने के बावजूद गुजरात की उम्मीदें बरकरार हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) ने शनिवार को गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति कुछ बेहतर कर ली. हालांकि, आरसीबी की टीम अंकों (आठ-आठ) के मामले में पंजाब और गुजरात की बराबरी पर है, लेकिन अब बेहतर रन रेट (-0.049) के साथ अब आरसीबी शनिवार की जीत के बाद टेबल में सात नंबर की टीम  बन गई है. अब यहां से दोनों टीमें अधिकतम 14 प्वाइंटस हासिल कर सकती हैं, लेकिन क्वालीफाई करने के लिए दोनों को ही बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. वहीं, ध्यान देने की बात यह भी है कि दोनों टीमों के ही बचे हुए तीनों मैच उन टीमों के खिलाफ हैं, जो शीर्ष पांच में शामिल हैं. चलिए अब आप इन दोनों का क्वालीफाइंग गणित जान लीजिए 

Advertisement

दोनों को तीनों मैच तो जीतने ही होंगे

यहां से गुजरात और बेंगलुरु दोनों ही टीमों को अपने बचे तीनों ही मैच जीतकर प्वाइंट्स को 14 करना होगा. साथ ही दोनों को दुआ करनी होगी कि राजस्थान और केकेआर का प्रदर्शन इस तरह का हो कि दोनों ही टीमें के अधिकतम प्वाइंट्स 16+ में हों. इसके अलावा दोनों को यह भी कामना करनी होगी कि आठ मई को लखनऊ और हैदराबाद के मैच का विजेता अपने सभी मैच जीते और 16 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर लें

दोनों को ही यह प्रार्थना भी करनी होगी

इसके अलावा दोनों  ही टीमों को यह भी  प्रार्थना करनी होगी कि लखनऊ और हैदराबाद मुकाबले को हारने वाली टीम अपने आखिरी तीनों मैच हार जाए और वह 12 अंकों पर अटकर रह जाए. साथ ही, दोनों की भलाई के लिए ऐसा भी होना जरूरी है कि शीर्ष चार से बाहर चल रही कोई भी टीम 12 अंकों से ज्यादा हासिल न करें

Advertisement

...तो यह है दोनों के लिए आखिर वार

इस सूरत में राजस्थान, केकेआर और हैदराबाद और लखनऊ के मैच का विजेता शीर्ष टीमों के रूप में क्वालीफाई कर जाएंगे. और यहां से आरसीबी  और गुजरात में जो भी टीम 14 अंक हासिल करेगी, वह क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम होगी. 

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
VIDEO: वर्ल्ड कप का गम हुआ ताजा, टूटे दिल से विराट कोहली ने फिर किया वही काम
कुछ ऐसे आरसीबी और गुजरात को अभी भी मिल सकता है प्ले-ऑफ का टिकट, पूरा गणित अच्छी तरह जान लें
These 3 big characteristics makes Gautam very "Gambhir" contender to be Team India next head coach
Next Article
ये 3 बडे़ गुण गौतम को बनाते टीम इंडिया के हेड कोच पद का "गंभीर" दावेदार, जुड़ेंगे तो बदलेंगे टीम इंडिया के तेवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;