
अब जबकि कोविड-19 (Coronavirus) का प्रकोप अपने उफान पर है, तो ऐसे आड़े समय में हर कोई अपने हिसाब से जो बन पड़ रहा है, वैसी मदद कर रहा है. अब आर. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने लोगों से वैक्सीन लगवाने के साथ दो डबल मास्क पहनने की अपील की है. वास्तव में, अश्विन ने ऐसे लोगों को एन95 मास्क देने की बात कही है, जो इसका खरीदना वहन नहीं कर सकते.
ट्विटर अकाउंट पर अश्विन ने कहा, "मैं प्रत्येक शख्स से वैक्सीन लगाने, एक-दूसरे सुरक्षित दूरी बनाने और डबल मास्क (कपड़े का मास्क बिल्कुल न पहनें) पहनने की अपील करता हूं. यहां अहम बात इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए खुद को वैक्सीन लगवाना है. कृपया इस विचार को बेकार न जाने दें.'.
All I can say is please wait till it's made available for you. We are a country in excess of a billion people. Stay safe and careful till then https://t.co/38NlqEOHdQ
— MASK UP INDIA ( NO CLOTH MASKS PLS) (@ashwinravi99) May 7, 2021
गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने साफ किया, आईपीएल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं
जब एक यूजर ने लिखा कि वह अपनी दूसरी डोज लगाने वाले के लिए तारीख हासिल करने में नाकाम हो रहा है, पर अश्विन ने जवाब देते हुए लिखा, "मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वैक्सीन उपलब्ध होने तक आप इसका इंतजार करें. हमारे देश में अरब से ज्यादा लोग हैं. सुरक्षित और तब तक सावधान राहिए." अश्विन ने लिखा, "एन95 मास्कों को धोया और फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. जो लोग एन95 खरीदना वहन नहीं कर सकता, तो मुझे उसकी मदद कर खुशी होगी.
Double mask means a surgical mask and a cloth mask over that. The 'no cloth mask pls', when you're asking people to double mask is misleading. And N-95 can be worn, as is. And doctors in covid units - some not all, wear a N-95 and over that a surgical mask. Not recommended 4 all
— Archana Ramesh (@archanacramesh) May 7, 2021
शोएब अख्तर ने IPL स्थगित होने पर किया रिएक्ट, कहा- मैंने पहले ही बीसीसीआई को कहा था..देखें Video
वहीं, अश्विन ने जब एन95 को धोकर फिर से इस्तेमाल कहने की बात कही, तो यूजर ने उनका इस ओर ध्यान दिलाया कि आप गलत कह रहे हैं और एन95 मास्क को धोया नहीं जाता और धोने से इसका असर कम हो जाता है. यूजर के टोकने पर अश्विन ने अपनी गलती मान ली.
वहीं तमिलनाडु के ज्यादातर फैंस ने अश्विन से वैक्सीन उपलब्ध न होने की शिकायत की
No Vaccination Ashwin bhai... What to do and tell the message if you have seen Vaccination around you...
— ☭ Suresh (@itz_sureshR) May 7, 2021
लोग अश्विन से कुछ और ही अपील करने की बात कह रहे हैं
First urge Indian government to give vaccine for TN.
— Lone Wolf (@Lonewoolfff) May 7, 2021
फैंस की प्रतिक्रिया तमिलनाडु के हालात बताने के लिए काफी है
I have been monitorig the cowin site for this whole week. no vaccinations available for 18-44 in coimbatore. 45+ is still in high demand
— Aswin (@AswinkumarMech) May 7, 2021
कुछ फैंस कपड़े के मास्क की भी वकालत कर रहे है.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं