विज्ञापन

"चोट ऐसी क्या लगी, आफरीदी क्या से क्या हो गए देखते-देखते", रिकॉर्ड बयां कर रहे पूरी कहानी

Pak vs Ban 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले स्टार पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) को टीम से बाहर कर दिया गया है

"चोट ऐसी क्या लगी, आफरीदी क्या से क्या हो गए देखते-देखते", रिकॉर्ड बयां कर रहे पूरी कहानी
Shaheen Afridi is dropped: दूसरे टेस्ट की टीम से आफरीदी को बाहर कर दिया गया है
नई दिल्ली:

Shaheen Afridi is dropped of team: क्रिकेट बड़ी ही क्रूर है! इसका पता एक बार फिर से पाकिस्तानी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) और उनके चाहने वालों को जरूर पता चला होगा. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Pak vs Ban 2nd Test) से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. पहले टेस्ट में पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार में आफरीदी ने मैच में फेके 32 ओवरों में 2 विकेट चटकाए थे. लेकिन हार का ठीकरा पूरी तरह से आफरीदी पर फोड़ा गया. हो सकता है कि इसकी वजह कुछ और भी रही हों, लेकिन एक बात साफ है कि हालिया समय में आफरीदी का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी रावलपिंडी में शुक्रवार से खेला जाएगा. 

आफरीदी को साल 2022 में घुटने में चोट लगी थी. इसकी सर्जरी हुई. इसी दौरान उनका एपेंडिक्स का ऑपरेशन भी हुआ था. बहरहाल, सर्जरी से वापसी के बाद आफरीदी का वह डंक नदारद था दिखा, जिस डंक से उन्होंने साल 2021 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी तीन गेंदों के भीतर रोहित और केएल राहुल को चलता किया था. निश्चित तौर पर उस शाहीन और आज के आफरीदी में बहुत अंतर हो चला है. और रिकॉर्ड इसकी साफ पुष्टि कर रहे हैं. आप नजर डाल  लें

Latest and Breaking News on NDTV

चोट से पहले आफरीदी का रिकॉर्ड

चोट से पहले आफरीदी ने टेस्ट में 21 पारियों में पाकिस्तान के लिए 99 विकेट चटकाए, तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 6 विकेट था. पारी में पांच विकेट शाहीन ने चार बार लिए, तो उनका औसत 24.86 और इकॉनमी रन-रेट 3.04 का रहा

चोट के बाद आफरीदी का प्रदर्शन

चोट के बाद सर्जरी कराकर फिर से आफरीदी मैदान पर लौटे, तो उनके एक्शन में बदलाव दिखा ही, तो वहीं "डंक" भी नदारद दिखा. स्पीड पर भी असर पड़ा. चोट के बाद आफरीदी ने 10 पारियों में केवल 16 ही विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन देकर 4 विकेट रहा, तो औसत बढ़कर 40.81 और इकॉनमी 3.41 रहा. चोट के बाद वह एक बार भी पारी में पांच विकेट नहीं ले सके.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com