वेस्टइंडीज के टी-20 सीरीज (West Indies-Pakistan Women's T20I) के दौरान दो महिला खिलाड़ी लाइव मैच में बेहोश हो गईं, जिसके बाद स्ट्रेचर पर से दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाना पड़ा. वेस्टइंडीज महिला बोर्ड के अनुसार अब दोनों खिलाड़ियों की हालत स्थिर है. दरअसल एंटीगुआ में वेस्टइंडीज महिला और पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ टी-20 मैच खेला जा रहा था. पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी थोड़-थोड़े अंतराल में अतानक ही मैदान पर गिर पड़े. इनमें एक खिलाड़ी आलिया एलीन (Aaliyah Alleyne) हैं और दूसरे का नाम चेडियन नेशन(Chedean Nation) है.
दिनेश कार्तिक से कमेंट्री करने के दौरान हुई 'गलती से मिस्टेक', जमकर हो रही किरकिरी- Video
दोनों खिलाड़ियों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया है. दरअसल दोनों खिलाड़ी फील्डिंग करते वक्त अचानक ही मैदान पर गिर गए, दोनों के अचानक गिरने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है.
Horrifying scenes here during West Indies vs Pakistan Match
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 2, 2021
A west indies player collapsed on the field and is stretchered off.
The reason is still unknown. #WIvPAK pic.twitter.com/0CvTgw011I
दोनों वेस्टइंडीज महिला खिलाड़ियों ने की थी बल्लेबाजी
फील्डिंग करने से पहले दोनों महिला खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की थी और चेडियन नेशन ने 33 गेंदों पर 28 रन तो वहीं आलिया एलीन 2 रन बनाकर नाबाद थी. वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाए थे, पाकिस्तान की महिला टीम यह मैच हार गई थी.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम धवन की आलोचना को लेकर पूर्व कप्तान राणातुंगा को दिया करारा जवाब
Aaliyah Alleyne has been sent to hospital in an ambulance after she collapsed on the cricket field.
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 2, 2021
The reason is still unknown. #WIvPAK #WIWvPAKW
WI WIN!! ????????
— Windies Cricket (@windiescricket) July 2, 2021
WI Women win the 2nd T20I (DLS Method) and the CG Insurance T20I series !#WIWvPAKW #RallywithWIWomen pic.twitter.com/q3aMP1kFBE
दरअसल मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम के तहत हुए. मैच के दौरान बारिश आई और फिर मैच को डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लेकर खत्म करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम ने बारिश के आने तक 8 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन बना लिए थे. इसके बाद डरवबर्थ लुईस के तहत वेस्टइंडीज की महिला टीम 7 रन से जीतने में सफल रही.
Brad Hogg names Cheteshwar Pujara's replacement for England series
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं