विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2013

तेंदुलकर के पास अंतिम शृंखला में शीर्ष 20 में शामिल होने का मौका

तेंदुलकर के पास अंतिम शृंखला में शीर्ष 20 में शामिल होने का मौका
सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो
दुबई:

अपनी विदाई टेस्ट शृंखला में 24वें स्थान के साथ शुरुआत करने वाले सचिन तेंदुलकर के पास अपने दमदार करियर का अंत बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल होकर करने का मौका होगा जबकि भारत अगर वेस्टइंडीज को हरा देता है तो दूसरे स्थान से इंग्लैंड को धकेल सकता है।

तेंदुलकर पहली बार नवंबर 1994 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 34 और 85 रन की पारियां खेलकर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा था। यह दिग्गज बल्लेबाज पिछली बार जून 2011 में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल हुआ था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शृंखला नहीं खेलने के कारण दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस ने उनकी जगह ले ली थी।

तेंदुलकर अपने करियर में पांच बार नवंबर 1994, मार्च 1998, मई 2000, 2002 की शुरुआत में और अक्तूबर 2010 में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज रहे।

टीम रैंकिंग में भारत अभी 116 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज से 17 अंक आगे है जिसके 99 अंक हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शृंखला अगर ड्रा रहती है तो भारत तीसरा स्थान हासिल बरकरार रखेगा, लेकिन उसके 114 रेटिंग अंक ही रह जाएंगे जबकि वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया के बराबर 101 अंक हो जाएंगे। दशमलव अंक तक गणना करने पर हालांकि वेस्टइंडीज की टीम माइकल क्लार्क की टीम को पीछे छोड़ देगी। भारत अगर शृंखला 1-0 से जीतता है तो वह इंग्लैंड को पीछे छोड़कर 117 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा जबकि 2-0 के साथ टीम इंडिया के 119 अंक हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका 131 अंक के साथ शीर्ष पर है।

यह साथ ही भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास अपनी रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा। पुजारा फिलहाल सातवें स्थान पर हैं और अगर वह मजबूत प्रदर्शन करते हैं तो उनकी रैंकिंग में सुधार हो सकता है। पुजारा ने अब तक 22 टेस्ट पारियों में 65.55 की औसत से 1180 रन बनाए हैं।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल संयुक्त 20वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली और डेरेन ब्रावो संयुक्त रूप से 22वें नंबर पर हैं।

वर्ष 2008 के आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल दोनों टीमों में शामिल शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। वह तीसरे नंबर पर हैं और उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की शीर्ष रैंकिंग पर टिकी है। डिविलियर्स अभी चंद्रपाल से 29 अंक आगे हैं।

वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स 16वें स्थान के साथ शीर्ष 20 में शामिल हैं और उन्हें अपनी रैंकिंग मं सुधार की उम्मीद होगी। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन आठवें स्थान के साथ दोनों टीमों में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने 16 टेस्ट में 92 विकेट चटकाए हैं।

दोनों टीमों के गेंदबाजों में प्रज्ञान ओझा (11), केमार रोच (14) और जहीर खान (17) शीर्ष 20 में शामिल हैं। शेन शिलिंगफोर्ड 21वें, डेरेन सैमी 28वें, इशांत शर्मा 32वें और उमेश यादव 50वें स्थान पर हैं।

आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। वह कैलिस से 11 अंक पीछे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेस्ट शृंखला, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सचिन तेंदुलकर, अंतिम टेस्ट, कोलकाता टेस्ट, Test Series, India Vs Australia, Sachin Tendulkar, Kolkata Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com