विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2012

तेंदुलकर के श्रीलंका के खिलाफ 3000 रन पूरे

पर्थ: सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को पर्थ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में 16वां रन बनाने के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 3000 रन पूरे किए। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

तेंदुलकर का यह श्रीलंका के खिलाफ 80वां मैच है और उन्होंने अपने इस प्रिय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगभग 45.50 के औसत से रन बनाये हैं। श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरी ऐसी टीम है जिसके खिलाफ सचिन ने 3000 से अधिक वनडे रन बनाये हैं। वह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 से अधिक रन बना चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक रन पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (2265 रन) ने बनाये हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Srilanka, 3000 Runs, श्रीलंका, सचिन तेंदुलकर, 3000 रन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com