
Temba Bavuma Big Statement: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मंगलवार (चार मार्च 2025) को कहा कि केन विलियमसन उनकी टीम की राह में कांटा है और चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को रोकने के लिये उनकी टीम ने रणनीति बनाई है. विलियमसन ने भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 81 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो वनडे में वह शतक जमा चुके हैं.
बावुमा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'विलियमसन हमारे लिये कांटा है लेकिन हमने उसके लिये रणनीति बनाई है. हमें उसे रोकना ही होगा.' उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में सारे मैच जीते हैं और टीम काफी संतुलित है. मुझे नहीं लगता कि भारत से मिली हार से उनके आत्मविश्वास पर कोई असर पड़ा होगा.'
यह पूछने पर कि वह फाइनल लाहौर में या दुबई में खेलना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत है लेकिन अभी उनकी नजरें सेमीफाइनल पर है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए के लिए कुछ इस प्रकार हैं दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं