जानिये श्रीलंका के टेस्ट दौरे के लिए कौन होगा अंदर और कौन बाहर

जानिये श्रीलंका के टेस्ट दौरे के लिए कौन होगा अंदर और कौन बाहर

विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की सूरत कैसी होगी इसे तय करने के लिए दिल्ली में चयनकर्ताओं की बैठक होने वाली है। तीन टेस्ट मुकाबलों में के इस दौरे पर कोई वनडे मैच नहीं खेला जाना है इसलिए दो टीमों की बजाय एक ही टीम चुननी होगी।

बांग्लादेश के दौरे पर जो टीम चुनी गई थी, उसमें बदलाव होने की उम्मीद बहुत कम है, क्योंकि दौरे के इकलौते टेस्ट मैच में सिर्फ़ ढाई दिन का खेल ही हो पाया था। इसलिए मुमकिन है कि चयनकर्ता उसी टीम को बांग्लादेश दौरे के लिए भी बरकरार रखें।

महावीर रावत की संभावित टीम
तेज़ गेंदबाज:      ईशांत शर्मा, वरुण एरॉन, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार
स्पिन गेंदबाज़:      हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और आर अश्विन
सलामी बल्लेबाज़:   शिखर धवन, मुरली विजय और लोकेश राहुल
मध्यक्रम बल्लेबाज़:  विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा
विकेटकीपर : ऋद्धिमान साहा

फिलहाल तो कोई बहुत बड़ा बदलाव श्रीलंका दौरे पर नज़र नहीं आता, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी किस आधार पर चयनकर्ता टीम चुनेगें ये कहना मुश्किल है। चयन से पहले कुछ सवाल भी हैं-

चयनकर्ताओं से सवाल
- इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच के मुक़ाबलों ख़त्म होने का इंतज़ार क्यों नहीं हो रहा
- जिन खिलाड़ियों को मैच प्रेक्टिस की जरूरत है वे इंडिया A के मुक़ाबलों में क्यों नहीं खेल रहे
- चयन से पहले इन खिलाड़ियों की फ़िटनेस को परखने के लिए चयनकर्ताओं ने क्या किया है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम की सूरत में कप्तान का योगदान हमेशा बहुत ज़्यादा होता है। विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि 5 गेंदबाज और 6 बल्लेबाज़ के साथ ही वे मैदान पर उतरेंगे। देखना यह है कि वह अपनी पहली बड़ी सीरीज़ के लिए अपने कुछ खास खिलाड़ियों की पैरवी करते हैं या नहीं।