विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

कप्तान कोहली की टुक टुक की सवारी और तीसरे टेस्ट की तैयारी

कप्तान कोहली की टुक टुक की सवारी और तीसरे टेस्ट की तैयारी
कोलंबो में अपनी टीम के प्रदर्शन से कप्तान कोहली काफी खुश हैं
टीम इंडिया अपने मैच से पहले अक्सर नेट्स पर क्रिकेट प्रैक्टिस के अलावा फुटबॉल या वॉलीबॉल खेलती नजर आती है। लेकिन कोलंबो में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों की बैडमिंटन खेलते हुए तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की गईं। इन तस्वीरों में इन सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर एक राहत ज़रूर देखी जा सकती है।

ऐसी ही एक दिलचस्प तस्वीर विराट कोहली, स्टुअर्ट बिन्नी और हरभजन सिंह की पोस्ट की गई है, जिनमें ये खिलाड़ी श्रीलंकाई टुक टुक (भारत के ऑटो की तरह) की सवारी करते नजर आ रहे हैं। कप्तान विराट के चेहरे से टेंशन की लकीरें मिटा दी गई लगती हैं।

टीम इंडिया का फॉर्मूला है आराम के साथ तैयारी का। टीम इंडिया इस फॉर्मूले को अक्सर आजमाती रही है। न्यूज़ीलैंड में स्काई डाइविंग करते सचिन तेंदुलकर और दूसरे कई खिलाड़ियों की तस्वीरें, समुद्र तट पर बीच वॉलीबॉल, फुटबॉल खेलते खिलाड़ियों की तस्वीरें और विदेशी दौरे पर ऐतिहासिक जगहों का लुत्फ उठाते खिलाड़ियों की तस्वीरों से फैंस रूबरू होते रहे हैं।

दरअसल इन सबका बड़ा मतलब ये है कि टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट के दौरान बहुत मेहनत की है और एक बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया अब इम्तिहान की तरह तीसरे टेस्ट से पहले मैच को लेकर जरूरत से ज्यादा माथापच्ची नहीं करना चाहती। तैयारी का ये एक जांचा परखा प्रोफेशनल तरीका है, जिसे दुनिया की कई बड़ी टीमें आजमाती रही हैं।

कोलंबो के एसएससी ग्राउंड पर 28 तारीख से होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले एडम गिलक्रिस्ट और चामिंडा वास जैसे कई जानकार कप्तान विराट कोहली के कायल होते दिख रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी इस बात से खुश हैं कि विराट कोहली ने पहले टेस्ट की गलतियों को दूसरे टेस्ट में नहीं दुहराया और एक बड़े कप्तान बनने का
संकेत दे रहे हैं। तो, टुक टुक की सवारी से इतिहास बनाने की तैयारी करती टीम इंडिया जानकारों की तरह क्या आपकी भी उम्मीद बढ़ा रही है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com