लंदन:
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच दक्षिण अफ्रीका के डंकन फ्लेचर की मां की मृत्यु हो गई है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम को छोड़कर अपनी मां की अंत्येष्टि के लिए वापस दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।
कार्डिफ में मंगलवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात देने वाली भारतीय टीम के साथ फ्लेचर मौजूद थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लेचर वापस केप टाउन जाएंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण के फाइनल में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लेचर वापस आ जाएंगे। भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
कार्डिफ में मंगलवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात देने वाली भारतीय टीम के साथ फ्लेचर मौजूद थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लेचर वापस केप टाउन जाएंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण के फाइनल में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लेचर वापस आ जाएंगे। भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं