शनिवार को बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच शुरु हो रहा है
दीवाली के मौके पर शुभकामनाओं की झड़ी लगी है और टीम इंडिया भी इसमें पीछे नहीं है। भारतीय टीम ने क्रिकेट के प्रशंसकों को दीपावली की बधाई दी है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के संदेश को ट्वीट किया है। कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है।
पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम दीवाली के जश्न के मूड में है। खिलाड़ियों ने दिवाली संदेश में लोगों से प्रदूषण का ख्याल रखने की अपील भी की है।
शनिवार को बेंगलुरू में सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच शुरु हो रहा है। उम्मीद है कि बेंगलुरू में जीत दर्ज कर टीम एक और दीपावली मनाने का मौक़ा देगी।
India Captain @imVkohli wishes you all a very Happy Diwali. https://t.co/qU3KOys1sN
— BCCI (@BCCI) November 9, 2015पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम दीवाली के जश्न के मूड में है। खिलाड़ियों ने दिवाली संदेश में लोगों से प्रदूषण का ख्याल रखने की अपील भी की है।
Team India members wish you all a very Happy and prosperous diwali. https://t.co/IzjOqN8ggY
— BCCI (@BCCI) November 10, 2015शनिवार को बेंगलुरू में सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच शुरु हो रहा है। उम्मीद है कि बेंगलुरू में जीत दर्ज कर टीम एक और दीपावली मनाने का मौक़ा देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिवाली 2015, टीम इंडिया, रवि शास्त्री, बीसीसीआई, विराट कोहली, Diwali 2015, Team India, Ravi Shastri, BCCI, Virat Kohli